नीतीश कुमार आज बनेंगे NDA विधायक दल के नेता, कल लेंगे CM पद की शपथ...विभागों का बंटवारा भी तय

नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बुधवार को उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा, इसके बाद राजग विधायक दल का नेता चयन होगा. शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : नीतीश कुमार का बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वां कार्यकाल तय हो गया है. बुधवार को पहले उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद उसी दिन राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले मंगलवार को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई लगभग तीन घंटे लंबी बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बन गई.

विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा के पास

आपको बता दें कि सरकार में सत्ता-संतुलन बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का पद पहले की तरह भाजपा के पास रहेगा. इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठतम विधायक प्रेम कुमार के नाम की चर्चा है. राजग विधायक दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
वहीं इस पूरे कार्यक्रम का जायजा लेन के लिए नीतीश कुमार ने गांधी मैदान जाकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. यह समारोह 20 नवंबर को दोपहर में आयोजित होगा. समारोह को भव्य और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बनाने के लिए मंच निर्माण, वीवीआईपी बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, अतिथियों के मार्ग निर्धारण और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की गई. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजग के सभी सहयोगी दलों के नेता और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

मंत्रिमंडल में भागीदारी
बता दें कि इस नई सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को बराबर की भागीदारी दी जाएगी. दोनों दलों के लगभग 14-14 मंत्री होंगे, जबकि एलजेपीआर के 3, हम और आरएलएम के 1-1 मंत्री होंगे. नई सरकार में भाजपा के दो डिप्टी मुख्यमंत्री होंगे और महिलाओं को ऐतिहासिक भागीदारी दी जाएगी.

केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
भाजपा संसदीय बोर्ड ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag