score Card

PM मोदी को जान से मारने की धमकी...तमिलनाडु दौरे से पहले DMK नेता का भड़काऊ बयान

प्रधानमंत्री मोदी का आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु दौरा DMK नेता जयपालन की धमकी के बाद विवादित हो गया है. जयपालन ने पीएम मोदी को परोक्ष रूप से निशाना बनाया और उनके खिलाफ हिंसक बयान दिया. भाजपा ने तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे पर जाने वाले हैं. उनके इस दौरे से पहले तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK के एक नेता जयपालन द्वारा प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई और भाजपा नेताओं ने इसे गंभीर मामला बताया.

DMK नेता जयपालन का बयान

आपको बता दें कि तेनकासी जिले में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में DMK दक्षिण जिला सचिव जयपालन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परोक्ष रूप से निशाना बनाया. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना नरकासुर से की और कहा कि मोदी अपने वोट छीनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जयपालन ने उपस्थित लोगों से कहा कि तमिलनाडु के भले के लिए मोदी को हराना जरूरी है और इस लड़ाई में सबको एकजुट होकर जीत हासिल करनी होगी. उनके इस बयान ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी.

भाजपा ने किया कड़ा विरोध
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नयनार नागेन्द्रन ने इस मामले को गंभीर बताते हुए DMK नेता जयपालन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को धमकी देना तमिलनाडु की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. नयनार ने DMK नेताओं की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई और कहा कि यह पार्टी की हिंसक प्रवृत्ति और असंवैधानिक व्यवहार को उजागर करता है. भाजपा ने DMK सरकार से आग्रह किया कि जयपालन को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

PM मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा दक्षिण भारत में किसानों और कृषि विकास से जुड़ा है. पीएम मोदी बुधवार को पहले आंध्र प्रदेश के पुट्टापार्थी में सत्य साईं बाबा के पवित्र तीर्थस्थल का दौरा करेंगे. इसके बाद तमिलनाडु के कोयंबटूर जाएंगे, जहां वे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वहीं पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 21वीं किस्त भी वितरित करेंगे.

राजनीतिक हलचल और सुरक्षा मुद्दा
जयपालन के बयान ने न केवल राजनीतिक हलचल बढ़ाई है बल्कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद तमिलनाडु में चुनावी राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था दोनों ही चर्चा का विषय बन गई हैं.

calender
19 November 2025, 09:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag