score Card

ध्रुव राठी ने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ के ट्रेलर पर साधा निशाना, हिंसा को बताया ‘ISIS वीडियो जैसा मनोरंजन’

ध्रुव राठी ने फिल्म धुरंधर का ट्रेलर देखकर डायरेक्टर आदित्य धर पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाई, इतना खौफनाक टॉर्चर और खून-खराबा ऑन-स्क्रीन दिखाना क्या जरूरी था?

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: रणवीर सिंह की आगामी जासूसी एक्शन थ्रिलर धुरंधर का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेलर में दिखाई गई खून-खराबे से भरी कहानी, हिंसा, यातना और गहरे माहौल ने दर्शकों को हिला दिया है, लेकिन यही चीजें कई लोगों को परेशान भी कर रही हैं. फिल्म के गोर कंटेंट को लेकर डिजिटल क्रिएटर और राजनीतिक टिप्पणीकार ध्रुव राठी ने डायरेक्टर आदित्य धर पर तीखा हमला बोला है.

ट्रेलर की रिलीज के कुछ ही घंटे बाद राठी ने कहा कि फिल्म में दिखाई गई हिंसा 'सीमा पार' कर चुकी है और इसे मनोरंजन कहना  है कि ISIS के सिर काटने वाले वीडियो जैसा है. उनके बयान ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है.

ध्रुव राठी का आरोप

ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए ध्रुव राठी ने X पर लिखा कि आदित्य धर ने सचमुच बॉलीवुड में घटियापन की हद पार कर दी है. उनकी ताजा फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई जबरदस्त हिंसा, खून-खराबा और यातना, आईएसआईएस के सिर कलम करने वालों को देखकर उसे 'मनोरंजन' कहने के बराबर है. उन्होंने आगे कहा कि डायरेक्टर की 'पैसे की हवस' युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है. उनकी धन की लालसा इतनी अनियंत्रित है कि वे स्वेच्छा से युवा पीढ़ी के दिमाग में जहर भर रहे हैं.

Dhruv Rathee
Dhruv Rathee ss

CBFC से की सख्त कार्रवाई की मांग

राठी ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से भी इस मामले में दखल देने की अपील की. उन्होंने कहा यह सेंसर बोर्ड के लिए यह दिखाने का मौका है कि क्या उन्हें लोगों को किस करते हुए या किसी की जिंदा खाल उधेड़ते हुए देखने से ज्यादा समस्या है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड की प्राथमिकताओं को लेकर भी चर्चा छेड़ दी है.

 विवाद का कारण

धुरंधर में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि फिल्म में अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन भी अहम किरदारों में हैं. ट्रेलर के दो दृश्य विशेष रूप से चर्चा में हैं. अर्जुन रामपाल का किरदार एक व्यक्ति की खाल उधेड़ता हुआ दिखता है. अक्षय खन्ना एक आदमी को पत्थर से बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतारते नजर आते हैं. इन दृश्यों को देखकर कई दर्शक दंग रह गए, जबकि कुछ ने इसे काफी सराहा भी.

सोशल मीडिया पर दर्शकों का समर्थन

जहां राठी ने ट्रेलर की आलोचना की, वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ऊर्जा, अंधकार, वातावरण... ऐसा लगता है जैसे शाश्वत ने भारतीय संगीत में एक नया अध्याय खोल दिया है. एक अन्य यूजर ने सेंसर बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि जैसा ट्रेलर में दिख रहा है वैसा ही थिएटर में भी दिखना चाहिए. कोई कट नहीं, कोई धुंधलापन नहीं.

फिल्म की रिलीज डेट

धुरंधर का ट्रेलर मंगलवार सुबह मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में लॉन्च किया गया, जहां आदित्य धर, रणवीर सिंह और पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. फिल्म में सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
यह एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

calender
19 November 2025, 09:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag