score Card

हरियाणा के नूंह में प्री-वेडिंग कार्यक्रम के दौरान डांसर पर हमला, आपत्ति जताने पर दूल्हे के रिश्तेदार ने किया हमला

हरियाणा के नूंह में प्री-वेडिंग शूट के दौरान मंच पर डांस कर रही लड़की ने शराबी मेहमान की गंदी हरकत का विरोध किया, तो भड़के युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. देखते ही देखते दर्जनों लोग स्टेज पर चढ़ आए, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में एक प्री-वेडिंग समारोह के दौरान डांस परफॉर्मेंस कर रही कलाकार पर उस समय हमला कर दिया गया, जब उसने दूल्हे के रिश्तेदार द्वारा किए गए अनुचित व्यवहार का विरोध किया. यह घटना 16 नवंबर को उस वक्त हुई जब मंच पर कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे. पूरी घटना एक मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड हुई, हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि एचटी नहीं कर पाया है.

वायरल वीडियो में दिखता है कि नोटों का गुच्छा हाथ में पकड़े एक व्यक्ति ने डांसर के बेहद करीब आकर हरकत की, जिस पर डांसर ने उसका हाथ हटाया. इससे नाराज होकर युवक ने उस पर हाथ उठा दिया, जिसके बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई.

स्टेज पर चढ़कर किया हमला

घटना के तुरंत बाद कई पुरुष मंच पर चढ़ आए और डांसर्स को घेर लिया. वीडियो में दिखाई देता है कि हमला करने वाले लोगों ने एक डांसर को जमीन पर गिराकर उस पर वार किए, जिनमें लाठी से मारना भी शामिल था. अन्य दो कलाकारों और एक व्यक्ति, जिसने डांसर को बचाने की कोशिश की, को भी पीटा गया. बाद में उनकी मंडली के सदस्यों और कुछ महिलाओं ने दौड़कर उन्हें किसी तरह बचाया.

 पुलिस जांच 

नूंह के पचगांव गांव में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है और जांच जारी है.

कलाकारों का समर्थन

घटना के बाद कई कलाकार डांसर के समर्थन में सामने आए और ऐसे उत्पीड़न की निंदा की, जो उन्हें अक्सर कार्यक्रमों के दौरान झेलना पड़ता है. नूंह की डांसर बिल्ली ने कहा कि इन कलाकारों को शर्मिंदा नहीं किया जाना चाहिए. वे किसी की बहनें और बेटियां हैं और उन्हें ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए.

 कलाकार पायल चौधरी ने बताया कि नोट उड़ाते समय आरोपी ने उसके साथ भी गलत हरकत की. उसने कहा, पहले तो अश्लील हरकतें की गईं और फिर उन्हें पीटा गया. अगर वे अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है? डांसर रेनू जांगड़ा ने सवाल उठाया कि महिला कलाकारों को आजीविका कमाने के लिए क्यों ताना दिया जाता है. उनका कहना था कि उन्हें कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था, ऐसे में उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है.

calender
19 November 2025, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag