score Card

खैबर पख्तूनख्वा CM ने पाकिस्तान की आतंक नीति का किया भंडाफोड़...PAK सेना और नकली आतंकी हमलों को किया उजागर

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक लाभ के लिए “नकली” आतंकी हमलों का मंचन करती है. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद शांति प्रयासों में बाधा डालकर जानबूझकर अस्थिरता बनाए रखता है और PTM सदस्यों के अपहरण से यह नीति उजागर होती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस्लामाबाद “नकली आतंकी हमलों” का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए कर रहा है. एक न्यूज के अनुसार अफरीदी ने दावा किया कि केंद्र सरकार जानबूझकर केपी प्रांत में गढ़े हुए आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में अस्थिरता बनाए रखती है और शांति बहाल करने के स्थानीय प्रयासों को बाधित करती है. उनके अनुसार पाकिस्तान लंबे समय से “आतंकवाद पैदा करने” की नीति पर चल रहा है, जिससे कुछ शक्तिशाली गुटों को फायदा मिलता है.

हिंसा में बढ़ोतरी और सरकार पर गंभीर आरोप

दरअसल, अफरीदी का यह बयान तब आया है जब अफगानिस्तान से सटी केपी की सीमावर्ती इलाकों में हिंसा लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठे कुछ शक्तिशाली लोगों को इस अस्थिरता से राजनीतिक लाभ होता है और यही कारण है कि शांति बहाल करने में बाधा डाली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह हिंसा असली नहीं, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों को साधने के लिए “गठित” की जाती है.

मुख्यमंत्री ने उन घटनाओं की निंदा की, जिनमें...
मुख्यमंत्री ने उन घटनाओं की निंदा की, जिनमें शांति पर चर्चा करने के लिए आयोजित “पीस जिरगा” में भाग लेने आए पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) के कई सदस्यों का अपहरण कर लिया गया. उन्होंने इस घटना को केंद्र सरकार द्वारा खैबर क्षेत्र में चल रही शांति प्रक्रिया को रोकने की सोची-समझी कोशिश बताया. उनके अनुसार यह हरकत इस बात का प्रमाण है कि इस्लामाबाद शांति नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देता है.

आतंकवाद पूरी तरह बनाया हुआ है
अफरीदी ने कहा, “जो सोच 71 वर्षों से पाकिस्तान पर हावी रही है और जिसने खैबर पख्तूनख्वा में कभी शांति नहीं आने दी, उसी मानसिकता ने हमारे मेहमानों के अपहरण के जरिए साबित कर दिया कि यह आतंकवाद पूरी तरह बनाया हुआ है. शांति को जब चाहे बदल दिया जाता है, लेकिन यह सब लोगों की इच्छा से नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों के हितों से तय होता है.”

इमरान खान की तरह किसी दबाव में नहीं झुकेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के लोग इन “खुद पैदा किए गए आतंकी घटनाओं” और बंद कमरों में लिए जाने वाले उन फैसलों से तंग आ चुके हैं, जो वर्षों से क्षेत्र पर थोपे जाते रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे भी अपने नेता इमरान खान की तरह किसी दबाव में नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा, “जो भी हमारी शांति को बिगाड़ेगा, वह हमारा साझा दुश्मन है. जो धार्मिक मूल्यों का अपमान करेगा, वह भी दुश्मन है. और उन्हें पता होना चाहिए कि हम कभी हार नहीं मानेंगे.”

केपी में हवाई हमलों में नागरिकों की मौत 
अफरीदी ने उन खबरों का भी जिक्र किया, जिनमें बताया गया था कि करीब दो महीने पहले तिराह घाटी के मातरे दारा गांव में पाकिस्तानी एयरफोर्स के एक हमले में 30 से अधिक नागरिक, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे, मारे गए थे. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ यह दिखाती हैं कि आतंकवाद के नाम पर स्थानीय जनता को निशाना बनाया जा रहा है.

CM सोहेल ने सेना पर लगाए गंभीर आरोप
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता और हाल ही में शपथ लेने वाले केपी के 30वें मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि Pashtun–बहुल इलाकों में चल रहे ऑपरेशनों का उद्देश्य आतंकवाद से लड़ना नहीं, बल्कि नागरिकों को निशाना बनाना है. उन्होंने ऐसे अभियानों को “युद्ध अपराध” जैसा बताया.

FATA का क्षेत्र लंबे समय से उग्रवाद की चपेट में
खैबर पख्तूनख्वा और पूर्व FATA का क्षेत्र लंबे समय से उग्रवाद की चपेट में रहा है. 1980 के सोवियत-अफगान युद्ध से लेकर आज तक इस क्षेत्र पर अस्थिरता का साया कायम है. अफगानिस्तान से लगे खुले सीमांत, मजबूत जनजातीय ढांचा, और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे संगठनों की मौजूदगी ने इसे लगातार संघर्ष का केंद्र बनाए रखा है. हालिया दिनों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और अफगान तालिबान के बीच कुर्रम जिले में सीमा पर झड़पें भी हुईं.

ऐसे कदम से क्षेत्र में शांति की कोशिशों नाकाम 
अफरीदी की आलोचना उस समय और तेज हो गई जब हाल में पाकिस्तानी सेना पर अफगान क्षेत्र में हवाई हमले करने, नागरिक इलाकों को निशाना बनाने और यहां तक कि क्रिकेट खेलते बच्चों व स्कूलों पर हमले करने के आरोप लगे. उन्होंने कहा कि ऐसे कदम क्षेत्र में शांति की कोशिशों को नुकसान पहुंचाते हैं और पाकिस्तान की नीतियों की वास्तविक प्रकृति उजागर करते हैं.

calender
19 November 2025, 08:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag