score Card

खत्म हुआ इंतजार, किसी भी वक्त BJP को मिल सकता है नया अध्यक्ष...वरिष्ठ नेताओं से लेकर महिला चेहरे तक चर्चा में

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं. भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जिससे संगठन में उत्साह है. इसी बीच भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा को लेकर चर्चा तेज है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी पूरे चरम पर है. मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण आयोजित होने वाला है. चुनाव परिणामों ने भारतीय जनता पार्टी का उत्साह बेहद बढ़ा दिया है, क्योंकि पार्टी 89 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभरी है. इस प्रचंड जनादेश के बीच अब बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की निगाह भाजपा के उस महत्वपूर्ण निर्णय पर टिकी हुई है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा.

BJP और RSS के बीच कोई मतभेद नहीं

आपको बता दें कि भाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा को लेकर उत्सुकता तब और बढ़ गई जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा था कि चुनाव समाप्त होते ही पार्टी नए अध्यक्ष का नाम घोषित कर देगी. उन्होंने यह भी साफ किया था कि अध्यक्ष के चयन में कोई आंतरिक बाधा नहीं है और इस विषय पर आरएसएस और भाजपा नेतृत्व के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है. इनके यह बयान आने के बाद कार्यकर्ताओं और नेतृत्व के बीच यह धारणा और मजबूत हो गई कि बिहार चुनाव के बाद पार्टी एक निर्णायक घोषणा करेगी.

जून 2023 में समाप्त हो गया था नड्डा का कार्यकाल 
जेपी नड्डा जनवरी 2020 से भाजपा की राष्ट्रीय कमान संभाल रहे हैं. उनका मूल कार्यकाल जून 2023 में समाप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनावों की तैयारी और चुनावी स्थिरता बनाए रखने के लिए उन्हें कार्यकाल में विस्तार दिया गया. इसके बाद भी कई राज्यों में महत्वपूर्ण चुनाव होने के कारण उनकी अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई. अब जब लोकसभा चुनाव और बड़े राज्यों के चुनाव पीछे छूट चुके हैं, उनकी जगह नए अध्यक्ष की नियुक्ति को टाले जाने से पार्टी के भीतर जिज्ञासा और अधीरता लगातार बढ़ती जा रही है.

वरिष्ठ नेताओं से लेकर महिला चेहरे तक चर्चा में
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व स्तर पर कई नामों पर विचार किया जा रहा है. संभावित दावेदारों में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. वहीं यह भी चर्चा है कि भाजपा संभवतः पहली बार किसी महिला नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर संगठनात्मक स्तर पर एक बड़ा और प्रतीकात्मक बदलाव कर सकती है. महिला संभावित उम्मीदवारों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आंध्र प्रदेश के दिग्गज नेता एन. टी. रामाराव की बेटी डी. पुरंदेश्वरी, तथा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन के नामों की चर्चा सबसे अधिक तेज है.

अध्यक्ष चयन पर अंतिम निर्णय का इंतजार
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत ने भाजपा को एक नई ऊर्जा दी है और इसी माहौल में पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय होना संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा. भाजपा कार्यकर्ता, राज्य इकाइयाँ और राजनीतिक विश्लेषक सभी उत्सुकता से उस फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो पार्टी के अगले कई वर्षों की रणनीति और दिशा को निर्धारित करेगा.

calender
19 November 2025, 08:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag