score Card

PM मोदी ने आज दो महान हस्तियों, एन.टी. रामा राव और वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

आज PM मोदी ने एन.टी. रामा राव और वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एन.टी. रामा राव को उनकी समाज सेवा और सिनेमा में योगदान के लिए याद किया, वहीं वीर सावरकर के साहस को सलाम किया. मोदी जी ने इन दोनों से प्रेरणा लेने की बात कही. जानिए PM मोदी ने इन महान हस्तियों के बारे में क्या खास कहा!

Aprajita
Edited By: Aprajita

PM Modi Pays Tribute: आज के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दो महान हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की – भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और समाजसेवी एन.टी. रामा राव और स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक वीर सावरकर. इन दोनों का योगदान सिर्फ उनके क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अमूल्य है. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन और संघर्ष को सलाम किया.

एन.टी. रामा राव: सिनेमा से समाज सेवा तक

प्रधानमंत्री मोदी ने एन.टी. रामा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'एन.टी. रामा राव गारू के योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते. उनका जीवन समाज की सेवा और वंचितों को सशक्त बनाने के प्रति समर्पित था. उनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में जो पहचान बनाई, वह आज भी लोगों के दिलों में जीवित है.'

PM मोदी ने यह भी कहा कि एन.टी. रामा राव की फिल्मों ने ना केवल दर्शकों को मनोरंजन दिया बल्कि उनके किरदारों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी दी. इसके अलावा, उन्होंने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में एनडीए सरकार के प्रयासों को भी सराहा, जो एन.टी. रामा राव के विजन को आगे बढ़ा रही है.

वीर सावरकर: स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्त्रोत

प्रधानमंत्री मोदी ने वीर सावरकर को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने वीर सावरकर के साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा, 'वीर सावरकर जी का जीवन एक प्रेरणा है. उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए जो संघर्ष किया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनका बलिदान और समर्पण हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.'

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि वीर सावरकर के संघर्ष और साहस ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी. उनके द्वारा सहन की गई कठिनाइयों और यातनाओं के बावजूद उनका हौसला कभी नहीं टूटा. मोदी जी ने कहा, "वीर सावरकर ने जिस तरह से विदेशी शासन के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और संघर्ष किया, वह भारतीय जनता के लिए एक अमूल्य धरोहर है."

दोनों महान व्यक्तित्वों का योगदान

इन दोनों महापुरुषों ने न केवल अपनी-अपनी विधाओं में असाधारण कार्य किए, बल्कि देश को एक नई दिशा देने के लिए भी काम किया. एन.टी. रामा राव ने फिल्मों के जरिए भारतीय समाज को जागरूक किया, जबकि वीर सावरकर ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने अदम्य साहस और संघर्ष से इतिहास रचा. प्रधानमंत्री मोदी ने इन दोनों के योगदान को याद करते हुए यह संदेश दिया कि हम सबको उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए.

"आज के दिन हम सभी को यह याद रखना चाहिए कि हमारे महान नेताओं के संघर्ष और बलिदान ने ही भारत को स्वतंत्रता दिलाई और देश की सेवा का मार्ग दिखाया. हम सभी को उनके योगदान को हमेशा सम्मानित करना चाहिए."

इन दोनों महान व्यक्तित्वों की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश हमें यह सिखाता है कि हम अपनी पहचान और अपने देश की सेवा में किस तरह से योगदान दे सकते हैं."

calender
28 May 2025, 10:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag