score Card

PM Modi: पीएम मोदी कल से फ्रांस और यूएई का दौरा करेंगे, बैस्टिल डे परेड में होंगे शामिल

PM Modi france visit: पीएम मोदी 13 जुलाई सुबह फ्रांस और यूएई की यात्रा के लिए रवाना होंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में सम्मनित अतिथि शामिल होंगे.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

PM Modi france visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह फ्रांस और यूएई की यात्रा के लिए रवाना होंगे. सबसे पहले पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा करेंगे. उसके बाद यूएई का दौरा करेंगे. 13 जुलाई को पीएम मोदी पेरिस पहुंचेंगे. इस दौरान भारत-फ्रांस ​रणनीतिक साझेदारी और अधिक मजबूत करने के साथ-साथ कई रक्षा सौदों पर मुहर भी लग की उम्मीद है. बता दें कि पीएम मोदी की ये छठी फ्रांस यात्रा है. 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे. पीएम मोदी 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में सम्मनित अतिथि शामिल होंगे. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी कल पेरिस पहुंचने के बाद फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेराई लार्चर से मुलाकात मुलाकात करेंगे. 

बुधवार को विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस यात्रा का प्रमुख औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेंगे. यह पीएम मोदी को फ्रांस द्वारा दिया गया एक बहुत ही खास संकेत है. भारत से तीनों सेनाओं की एक बड़ी टुकड़ी भी बैस्टिल डे परेड में भाग लेगी. भारत और फ्रांस के बीच लंबे समय से रणनीतिक साझेदारी है. इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है. हमारी रणनीतिक साझेदारी के कई स्तंभ हैं जिनमें सुरक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु क्षेत्र में जुड़ाव, प्रौद्योगिकी साझेदारी, साइबर सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और कई अन्य शामिल हैं.'

विनय क्वात्रा ने कहा, 'फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को यूएई पहुंचेंगे. जहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे. हम सभी ने भारत-यूएई संबंधों में महत्वपूर्ण परिवर्तन होते देखा है. भारत और यूएई के बीच 85 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में बहुत मजबूत है. यूएई पिछले साल से भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है.'

calender
12 July 2023, 04:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag