शुभांशु शुक्ला से लेकर चंद्रयान-3 तक... 124वीं 'मन की बात' में क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी, चंद्रयान-3 की सफलता, इनोवेटिव छात्रों और स्पेस स्टार्टअप्स की उपलब्धियों पर देश को बधाई दी. उन्होंने भारतीय छात्रों की अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड्स में जीत और मुंबई में होने वाले खगोल विज्ञान ओलंपियाड की भी जानकारी साझा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के 124वें एपिसोड में विज्ञान, अंतरिक्ष, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में भारतीयों की हालिया उपलब्धियों पर गर्व जताया. उन्होंने विशेष रूप से भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का उल्लेख किया, जिनकी अंतरिक्ष यात्रा और सुरक्षित वापसी से देशवासियों के दिलों में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में देश ने ऐसे कई क्षण देखे हैं, जिन्होंने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. उन्होंने ना केवल अंतरिक्ष मिशन की बात की, बल्कि स्कूली बच्चों की वैज्ञानिक सोच, स्टार्टअप संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड्स में छात्रों की उपलब्धियों को भी प्रमुखता से सराहा.
अंतरिक्ष से वापसी पर देशभर में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में ऐसा बहुत कुछ हुआ है, जिस पर हर भारतीय को गर्व हुआ है- चाहे वह खेल हो, विज्ञान हो या संस्कृति. हाल ही में, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर देशभर में चर्चा रही. जब शुभांशु सुरक्षित धरती पर लौटे, तो लोग खुशी से झूम उठे. हर दिल में एक उल्लास की लहर दौड़ गई. पूरा देश गर्व महसूस कर रहा.
The recent years have witnessed a surge in interest towards space, science and innovation. Equally commendable are the strides made by our youth in various Olympiads. #MannKiBaat pic.twitter.com/2BHQkcLyIt
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2025
चंद्रयान-3 की सफलता से बच्चों में जागी विज्ञान की रुचि
पीएम मोदी ने अगस्त 2023 में चंद्रयान-3 की सफल चंद्र लैंडिंग को याद करते हुए कहा कि मुझे अभी भी याद है जब चंद्रयान-3 ने चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की थी... आज छोटे-छोटे बच्चे भी कहते हैं, 'हम भी स्पेस में जाएंगे, हम भी चंद्रमा पर उतरेंगे और स्पेस साइंटिस्ट बनेंगे.’ यह भारत के वैज्ञानिक भविष्य की झलक है.”
इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा Inspire-Manak अभियान
प्रधानमंत्री ने स्कूल बच्चों में नवाचार को बढ़ावा देने वाले 'Inspire-Manak' अभियान की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि हर स्कूल से 5 बच्चों का चयन होता है जो नई सोच लेकर आते हैं. अब तक लाखों बच्चे इस पहल का हिस्सा बन चुके हैं और चंद्रयान-3 के बाद ये संख्या दोगुनी हो गई है.
200 से ज्यादा स्पेस स्टार्टअप्स ने दी नई उड़ान
पीएम मोदी ने देश में तेजी से बढ़ती अंतरिक्ष स्टार्टअप संस्कृति पर भी रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि 5 साल पहले देश में स्पेस से जुड़े स्टार्टअप्स की संख्या 50 से भी कम थी, जो अब बढ़कर 200 से ज्यादा हो चुकी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि हर साल 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ (राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस) के रूप में मनाया जाएगा और उन्होंने लोगों से इस दिन को मनाने के लिए सुझाव मांगे.
इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में भारतीय छात्रों का जलवा
पीएम मोदी ने विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय छात्रों की वैश्विक स्तर पर उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि International Chemistry Olympiad में देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्जवल केसरी, इन चारों ने देश का नाम रोशन किया. उन्होंने गणित के क्षेत्र में भी भारतीय छात्रों की सफलता की बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि International Mathematical Olympiad में भारत को तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिले, यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.
मुंबई में होगा सबसे बड़ा खगोल विज्ञान ओलंपियाड
पीएम मोदी ने बताया कि अगले महीने मुंबई में Astronomy and Astrophysics Olympiad का आयोजन होगा, जिसमें 60 देशों के छात्र हिस्सा लेंगे. उन्होंने इसे अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया और कहा कि एक तरह से अब भारत ओलंपिक और ओलंपियाड दोनों में आगे बढ़ रहा है.


