score Card

बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी, करणी माता के दरबार में टेका माथा, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे. पीएम ने पूजा-अर्चना कर मां करणी का आशीर्वाद लिया. यह मंदिर अपनी हजारों चूहों की उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने आस्था और विकास दोनों का संगम दिखाया. अपने इस दौरे की शुरुआत पीएम ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना से की. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे. यह पीएम मोदी की ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में पहली यात्रा है, जो राजनीतिक और रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है.

बीकानेर पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले करणी माता के दरबार में पहुंचे. देशनोक का यह मंदिर 25 हजार से अधिक चूहों के लिए प्रसिद्ध है जिन्हें ‘काबा’ कहा जाता है. यहां यह मान्यता है कि ये चूहे माता के भक्तों की आत्माएं हैं और उन्हें आदरपूर्वक पूजा जाता है. मंदिर के पुजारी गजेन्द्र ने जानकारी दी कि ये मंदिर सिर्फ आम श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बल्कि सेना के जवानों की आस्था का भी केंद्र है. हर सैनिक पोस्टिंग से पहले यहां मत्था टेकता है.

देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन और एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी

मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जिसे अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया गया है. इसी अवसर पर बीकानेर से मुंबई के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई गई. इस योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

पलाना गांव में जनसभा और पाकिस्तान को संदेश

इसके बाद पीएम मोदी ने बीकानेर के पास पलाना गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उन्होंने न सिर्फ राजस्थान के विकास कार्यों की चर्चा की, बल्कि पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ समझौता नहीं करेगा और ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयां इसका उदाहरण हैं.

₹26,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ₹26,000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव भी रखी. इनमें 1,000 किलोमीटर के विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक, 7 बड़े सड़क प्रोजेक्ट, तीन अंडरपास, एक पावरग्रिड ट्रांसमिशन लाइन और राजस्थान में 900 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं. यह योजनाएं राजस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई देंगी.

यह दौरा सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं था, बल्कि यह आस्था, विकास और राष्ट्र सुरक्षा का शक्तिशाली संदेश भी था, जो राजस्थान की जनता के लिए ऐतिहासिक बन गया.

calender
22 May 2025, 12:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag