score Card

दो वर्षों बाद मणिपुर पहुंचे PM मोदी, चुराचंदपुर में 7,300 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने जनसभा में मणिपुर को साहस और दृढ़ता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का यह राज्य अपनी जीवंत संस्कृति और अटल संकल्प के साथ भारत की एकता और शक्ति का गौरव बढ़ाता है. मणिपुर की ऊर्जा देश के विकास में अनमोल योगदान दे रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Modi in Manipur: दो वर्षों के लंबे अंतराल और जातीय हिंसा के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर का दौरा किया और चुराचंदपुर में ₹7,300 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि मानवता और सामाजिक सौहार्द का संदेश भी लेकर आया. इस दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने शहरी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में व्यापक परियोजनाओं का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने 2023 की जातीय हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

मणिपुर में विकास का नया अध्याय

प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, उनमें सबसे बड़ी परियोजना रही  मणिपुर शहरी सड़क, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, जिसकी लागत ₹3,647 करोड़ रुपये है. यह योजना शहरी क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. इसके अतिरिक्त, ₹550 करोड़ की लागत वाली मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना (MIND) की भी घोषणा की गई जो डिजिटल मणिपुर की परिकल्पना को साकार करेगी.

शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर

राज्य में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ₹142 करोड़ की लागत से नौ कामकाजी महिला छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा. वहीं, ₹105 करोड़ की सुपर-स्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी. जिससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग और कनेक्टिविटी का विस्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने ₹2,500 करोड़ से अधिक की लागत से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों के उन्नयन की घोषणा की. इसके साथ ही, ₹502 करोड़ की लागत से तेंगनौपाल में NH-102A का भी उन्नयन किया जाएगा, जिससे राज्य की रणनीतिक और वाणिज्यिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

खेल, संस्कृति और पर्यटन का भी ध्यान

इंफाल स्थित खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ₹36 करोड़ की लागत से एक बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. वहीं ₹30 करोड़ की लागत से पोलो ग्राउंड और उसके आस-पास के क्षेत्र का विकास किया जाएगा, जिससे राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

 प्रभावित परिवारों से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान उन परिवारों से भी मुलाकात की, जो 2023 की जातीय हिंसा में प्रभावित हुए थे. इस हिंसा में 260 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 60,000 से अधिक लोग बेघर हो गए थे. उन्होंने लोगों से सीधा संवाद किया और भरोसा दिलाया कि विकास और शांति ही राज्य का भविष्य हैं. हिंसा मुख्यतः मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा मांगे जाने और कुकी समुदाय द्वारा उसके विरोध के चलते शुरू हुई थी. कुकी समुदाय ने अलग प्रशासन की मांग करते हुए सामाजिक और भूमि असमानता का मुद्दा उठाया था.

'साहस और दृढ़ संकल्प' की भूमि मणिपुर 

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर 'साहस और दृढ़ संकल्प' की भूमि है. पूर्वोत्तर की यह जीवंतता भारत की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने राज्यवासियों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार मणिपुर के समावेशी विकास और स्थायी शांति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

calender
13 September 2025, 02:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag