नीति आयोग की बैठक में PM मोदी का नया विज़न: ‘एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य’
आज नीति आयोग की बैठक हुई. ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नीति आयोग की बैठक के दौरान राज्यों से आग्रह किया कि वे 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकास की गति तेज करें. उन्होंने 'भविष्य के लिए तैयार' शहरों के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि विकास, नवाचार और स्थिरता ऐसे शहरों का आधार होना चाहिए.
प्रधानमंत्री का सुझाव
प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि हर राज्य कम से कम एक पर्यटन स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाए. उन्होंने 'एक राज्य, एक वैश्विक गंतव्य' की अवधारणा पेश करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ उस स्थल का विकास होगा बल्कि आस-पास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा.
इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. हालांकि कर्नाटक, केरल और पुडुचेरी जैसे कुछ दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए.
पर्यटन क्षेत्र को झटका
यह बैठक उस समय हुई जब हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते पर्यटन क्षेत्र को झटका लगा है. हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिससे पर्यटकों में डर का माहौल है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री का पर्यटन पर बल देना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
Prime Minister @narendramodi chaired the 10th NITI Aayog Governing Council Meeting on 'Viksit Rajya for Viksit Bharat@2047'.
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) May 24, 2025
Credits: @PMOIndia @NITIAayog @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/5iMyPNQiIn
मोदी ने 'टीम इंडिया' की भावना पर जोर देते हुए कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करें तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें शहरीकरण की रफ्तार को समझते हुए नगरपालिकाओं और गांवों तक विकास पहुंचाना होगा.
महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता
प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता को भी रेखांकित किया और कहा कि महिलाओं को कार्यबल में सम्मानपूर्वक स्थान देने के लिए नीतिगत सुधार जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि एक विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है.


