शिक्षा क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन खबर... क्यूएस रैंकिंग में भारत के 54 संस्थानों के शामिल होने पर बोले PM मोदी
भारत ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 54 संस्थानों को शामिल कराया है, जो अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे NEP 2020 जैसे शिक्षा सुधारों की सफलता करार दिया.

भारत ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस प्रतिष्ठित वैश्विक सूची में देश के 54 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्थान मिला है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे भारत की शिक्षा नीति में हुए क्रांतिकारी बदलावों का प्रमाण बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा- QS World University Rankings 2026 भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन खबर है. हमारी सरकार युवाओं के लिए शोध और नवाचार को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और अनुसंधान के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
2014 से 2026 तक 390% की बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट को साझा करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि साल 2014 में QS रैंकिंग में सिर्फ 11 भारतीय विश्वविद्यालय थे, जो अब बढ़कर 54 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में ये 5 गुना वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए शिक्षा सुधारों का परिणाम है. उन्होंने इस उन्नति का श्रेय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को दिया, जिसने भारत की शैक्षिक दिशा को पूरी तरह से नया आयाम दिया है.
दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत
QS की इस साल की रैंकिंग में भारत चौथा सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व करने वाला देश बना है. भारत से आगे केवल अमेरिका (192), यूनाइटेड किंगडम (90) और चीन (72) हैं. G20 देशों में भारत ने सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की है, जिससे ये साफ है कि भारत का शिक्षा तंत्र दुनिया में सबसे तेजी से उभर रहा है.
टॉप परफॉर्म करने वाले भारतीय संस्थान
IIT दिल्ली ने 27 पायदान की छलांग लगाकर वैश्विक स्तर पर 123वां स्थान प्राप्त किया, जो पिछले साल 150वां था.
IIT बॉम्बे 129वें स्थान के साथ अपनी मज़बूत स्थिति बरकरार रखे हुए है.
IIT मद्रास पहली बार टॉप 200 में शामिल हुआ है और 180वें स्थान पर पहुंच गया है.
ये आंकड़े भारत के टॉप तकनीकी संस्थानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती पहचान को दर्शाते हैं.
NEP 2020 बना सफलता की रीढ़
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि NEP 2020 केवल बदलाव नहीं, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांति है. उन्होंने कहा कि इस नीति ने भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली को नवाचार, समावेश और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया है.


