score Card

स्लोडाउन के दौर में भी भारत की आर्थिक तेजी, PM मोदी ने HTLS में साझा की जानकारी

पीएम मोदी ने शनिवार को देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को लेकर बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा कि जब दुनिया मंदी और अनिश्चितताओं से जूझ रही है, वहीं भारत तेजी से विकास की नई कहानी लिख रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को लेकर बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा कि जब दुनिया मंदी और अनिश्चितताओं से जूझ रही है, वहीं भारत तेजी से विकास की नई कहानी लिख रहा है. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत आज आत्मविश्वास और स्थिरता का प्रतीक बन रहा है. जहां अन्य देशों में विश्वास और सहयोग की कमी नजर आ रही है, वहीं भारत ट्रस्ट का पिलर और ब्रिज-बिल्डर बनकर दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए क्वार्टर-2 के जीडीपी आंकड़े भारत की प्रगति की गवाही देते हैं. देश की विकास दर आठ प्रतिशत से अधिक रही, जो सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि मजबूत माइक्रोइकॉनॉमिक संकेत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण विकासकर्ता बन रहा है, जबकि दुनिया में औसत ग्रोथ मात्र तीन प्रतिशत और जी-7 की अर्थव्यवस्था डेढ़ प्रतिशत के आसपास है. उन्होंने यह भी बताया कि पहले देश में उच्च महंगाई को लेकर चिंता थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है और महंगाई दर नियंत्रित हुई है. पीएम मोदी ने इसे देश की आर्थिक नींव में आए सकारात्मक बदलाव का संकेत बताया.

प्रधानमंत्री ने पूर्वी भारत में निवेश और विकास के अवसरों को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि देश का बहुत बड़ा सामर्थ्य लंबे समय तक अप्रयुक्त रहा, जिसे अब टपकाया जा रहा है. पूर्वी भारत, उत्तर-पूर्व, ग्रामीण इलाके, टियर-2 और टियर-3 शहर, युवा शक्ति और महिला शक्ति सभी क्षेत्रों में निवेश और अवसर बढ़ रहे हैं. छोटे शहर अब स्टार्टअप और एमएसएमई के केंद्र बन रहे हैं, जबकि गांवों और शहरों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.

नए अवसरों का निर्माण कर रहे देश के युवा 

पीएम मोदी ने भारतीय स्पेस सेक्टर को भी उदाहरण के रूप में पेश किया. उन्होंने बताया कि पहले यह क्षेत्र पूरी तरह सरकारी नियंत्रण में था, लेकिन अब इसे निजी क्षेत्र के लिए खोला गया है. इसके परिणामस्वरूप देश में कई नई स्पेस टेक कंपनियां तेजी से उभर रही हैं. उन्होंने हैदराबाद में स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का उदाहरण दिया, जो हर महीने रॉकेट बनाने की क्षमता पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया और देश के युवा इसमें नए अवसरों का निर्माण कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश स्पष्ट था कि भारत न केवल आर्थिक विकास में अग्रणी बन रहा है, बल्कि नए क्षेत्रों और अनटैप्ड पोटेंशियल को भी सक्रिय करके भविष्य के लिए तैयार हो रहा है. यह पूरी प्रक्रिया देश को सामाजिक और तकनीकी रूप से भी सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है.

calender
06 December 2025, 07:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag