score Card

PM मोदी ने सिंगापुर प्रधानमंत्री को कहा धन्यवाद, आतंकवाद के खिलाफ समर्थन पर जताई कृतज्ञता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग का आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर आतंकवाद को साझा चिंता मानते हैं और इसे रोकने के लिए सभी मानवतावादी देशों का सहयोग जरूरी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi thanks Singapore PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग का आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सिंगापुर आतंकवाद जैसे वैश्विक संकट को साझा चिंता मानते हैं और इसे रोकने के लिए सभी मानवतावादी देशों का सहयोग जरूरी है.

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया था. इस संदर्भ में, पीएम मोदी ने सिंगापुर सरकार और पीएम वॉन्ग की भारतवासियों के प्रति सहानुभूति और आतंकवाद के खिलाफ समर्थन की सराहना की.

60 साल की साझेदारी का खास अवसर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लॉरेंस वॉन्ग का भारत दौरा विशेष महत्व रखता है क्योंकि दोनों देश इस वर्ष भारत-सिंगापुर संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. पीएम मोदी ने बताया, "मेरी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया था."

पीएम मोदी ने भारत-सिंगापुर संबंधों को केवल कूटनीतिक संबंध तक सीमित नहीं बताया. उन्होंने कहा, "यह साझेदारी उद्देश्यपूर्ण है, साझा मूल्यों पर आधारित है, परस्पर हितों से संचालित है और शांति, प्रगति और समृद्धि की साझा दृष्टि से प्रेरित है."

सिंगापुर पीएम ने जताई वैश्विक अस्थिरता में साझेदारी की अहमियत

तीन दिन के भारत दौरे पर आए सिंगापुर पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने कहा, "एक ऐसे विश्व में जहां अनिश्चितता और अशांति है, भारत-सिंगापुर की साझेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. यह साझेदारी साझा मूल्यों, परस्पर सम्मान और गहरे विश्वास पर आधारित है. हम अपनी साझा इतिहास और मित्रता से ताकत ले सकते हैं और क्षेत्रीय स्थिरता और विकास में योगदान कर सकते हैं."

अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग

सिंगापुर पीएम ने कहा कि दोनों देश अंतरिक्ष समेत नई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया, "अब तक भारत द्वारा 20 से अधिक सिंगापुर निर्मित उपग्रह लॉन्च किए जा चुके हैं. अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के एमओयू के तहत हम इस साझेदारी को और मजबूत करेंगे और मिलकर नई उपलब्धियां हासिल करेंगे." उन्होंने यह भी कहा कि "जनता से जनता के संबंध इस साझेदारी की नींव बने रहेंगे. हमने नागरिक सेवा सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान को और मजबूत करने का निर्णय लिया है."

calender
04 September 2025, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag