क्रिकेट फैंस को झटका... अब IPL मैच देखना हुआ महंगा, नए GST के बाद कितने बढ़ेंगे टिकट के दाम?
GST दर बढ़ने के बाद IPL 2026 के टिकट अब 28% की बजाय 40% GST के साथ महंगे होंगे, जिससे फैंस को स्टेडियम में मैच देखने पर ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.

GST Reform: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की नई दरों का असर अब सीधे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टिकटों पर दिखेगा. जीएसटी काउंसिल ने आईपीएल टिकट पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके चलते स्टेडियम में जाकर मैच देखने की कीमत अब पहले से ज्यादा होगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को नई दिल्ली में हुई बैठक में ये अहम फैसला लिया गया. इसमें तय किया गया कि आईपीएल टिकट पर जीएसटी दर 28% से बढ़ाकर 40% कर दी जाए. इसका सीधा असर आईपीएल 2026 सीजन से दिखेगा.
IPL टिकट पर अब लगेगा 40% GST
जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये साफ कर दिया गया कि अब आईपीएल के टिकटों पर 40% जीएसटी लगेगा. पहले ये दर 28% थी. इसका मतलब है कि अब फैंस को स्टेडियम में मैच देखने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे.
-
₹1000 के टिकट पर पहले कुल कीमत ₹1280 पड़ती थी, अब यह बढ़कर ₹1400 हो जाएगी.
-
₹500 के टिकट पर पहले ₹640 खर्च करने पड़ते थे, अब यह बढ़कर ₹700 हो जाएगा.
-
₹2000 के टिकट पर पहले ₹2560 देना पड़ता था, अब यह ₹2800 हो जाएगा.
फैंस की संख्या में गिरावट का डर
विशेषज्ञों का मानना है कि टिकट की कीमतें बढ़ने से स्टेडियम में दर्शकों की संख्या घट सकती है. अब तक आईपीएल मैचों में बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में मौजूद रहते थे, लेकिन महंगे टिकटों की वजह से कई लोग टीवी या ऑनलाइन प्रसारण को ही प्राथमिकता दे सकते हैं.
अन्य खेल आयोजनों पर अलग नियम
ध्यान देने वाली बात ये है कि मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों पर ये टैक्स लागू नहीं होगा. अगर टिकट की कीमत ₹500 तक है, तो उस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा. ₹500 से ज्यादा कीमत वाले टिकटों पर केवल 18% जीएसटी देना होगा.
सट्टेबाजी और गेमिंग पर भी बढ़ा टैक्स
जीएसटी काउंसिल ने सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि सट्टेबाजी, जुए, लॉटरी, घुड़दौड़ और ऑनलाइन मनी गेमिंग पर भी 40% जीएसटी लगाने का फैसला किया है.


