score Card

काशी को मिला विकास का नया रोडमैप, पीएम मोदी ने किया 47 जल परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो लगभग 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ करके अपने संसदीय क्षेत्र को बड़े पैमाने पर विकास को बढ़ावा देंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक बार फिर बड़ी सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने करीब ₹2,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं में सड़क, शिक्षा, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कार्य शामिल हैं, जो शहर के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम माने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'काशी के मेरे परिवारजन के लिए कल, 2 अगस्त का दिन बहुत खास है. सुबह 11 बजे मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा. इस मौके पर PM-Kisan की 20वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य भी मिलेगा.'

शहर से गांव तक मजबूत संपर्क

प्रधानमंत्री ने वाराणसी-भदोही रोड और छितौनी-शूल टंकेश्वर रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन किया. हरदत्तपुर में नया रेलवे ओवरब्रिज यातायात दबाव को कम करेगा. इसके साथ ही लहरतारा-कोटवा, दलमंडी, गंगापुर और बाबतपुर जैसे क्षेत्रों में शहरी और ग्रामीण सड़क परियोजनाओं की नींव रखी गई.

स्मार्ट वितरण और भूमिगत नेटवर्क

पीएम मोदी ने ₹880 करोड़ से अधिक लागत की स्मार्ट बिजली वितरण परियोजना और भूमिगत विद्युत ढांचे के कार्यों की आधारशिला रखी, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.

सांस्कृतिक धरोहर को नया जीवन

8 कच्चे घाटों का पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्य, रंगीला दास कुटी (शिवपुर) का सौंदर्यीकरण, दुर्गाकुंड का जलशुद्धिकरण और बहाली जैसे कार्यों का लोकार्पण किया गया. कार्डमेश्वर महादेव मंदिर की बहाली, स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली कर्कियाओं का विकास, सारनाथ, ऋषि मंडवी और रामनगर क्षेत्रों में सिटी फैसिलिटी सेंटर की स्थापना, और लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के पुश्तैनी घर का पुनर्विकास भी शामिल है.

काशी को मिलेगी हरियाली की नयी सांस

कंचनपुर में अर्बन मियावाकी फॉरेस्ट और शहीद उद्यान समेत 21 पार्कों के पुनर्विकास की नींव रखी गई. रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा सहित कई कुंडों में जलशुद्धिकरण और रखरखाव कार्यों की शुरुआत हुई. इसके अलावा, चार फ्लोटिंग पूजन प्लेटफॉर्म लगाए जाएंगे.

हर घर तक पहुंचेगा शुद्ध पानी

जल जीवन मिशन के तहत पीएम मोदी ने 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन किया, जिससे गांवों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित होगी.

आधुनिक स्कूल और नई लाइब्रेरी

वाराणसी में 53 स्कूल भवनों के उन्नयन का उद्घाटन किया गया और जाखिनी तथा लालपुर के राजकीय विद्यालयों के पुनर्निर्माण के साथ नई जिला पुस्तकालय की नींव भी रखी गई.

अत्याधुनिक इलाज की सुविधा

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन जैसे आधुनिक उपकरणों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा, एक होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर और डॉग केयर सेंटर की नींव भी रखी गई.

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल काशी के विकास की गति को तेज करेगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगा. आने वाले वर्षों में ये परियोजनाएं वाराणसी को सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और आर्थिक दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहायक होंगी.

calender
02 August 2025, 10:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag