दक्षिण भारत में भाजपा की दहाड़, इस राज्य से चुनावी अभियान शुरू करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल और तमिलनाडु से भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और जनसभाएं करेंगे. इस दौरे के दौरान एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शन होगा और तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन की रणनीति को मजबूती दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से केरल और तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे. वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री दोनों दक्षिणी राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
तिरुवनंतपुरम से करेंगे पीएम मोदी दौरे की शुरुआत
अपने दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम से करेंगे, जहां वे कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही वे तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम और तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में भाजपा की चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे.
भाजपा सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु में आयोजित जनसभा के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई घटक दलों के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे. इनमें एआईएडीएमके भी शामिल है. यह आयोजन एनडीए की एकजुटता और आगामी चुनावों के लिए साझा रणनीति को दर्शाने वाला माना जा रहा है.
इससे एक दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और तमिलनाडु के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने गठबंधन सहयोगियों के साथ कई दौर की बैठकें की थीं. इनमें एआईएडीएमके महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी सहित अन्य दलों के नेता शामिल थे. गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर राज्यभर में जबरदस्त उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होने आ रहे हैं.
गौरतलब है कि टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) ने हाल ही में एनडीए में दोबारा शामिल होने का फैसला किया है. यह कदम उस समय उठाया गया है जब तमिलनाडु में विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. इसके अलावा भाजपा छोटे और क्षेत्रीय दलों को भी अपने गठबंधन से जोड़ने की कोशिश कर रही है.
पीयूष गोयल का तीखा हमला
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीयूष गोयल ने डीएमके सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एनडीए राज्य में विकास, सुशासन और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देगा. उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में एनडीए के नेतृत्व में “डबल इंजन सरकार” के माध्यम से तेज विकास का भरोसा दिलाया.
गोयल ने यह भी कहा कि महिलाओं, युवाओं, किसानों, मछुआरों और समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जाएंगी. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में एनडीए को जनता का मजबूत समर्थन मिलेगा.
तमिलनाडु में एनडीए का मुख्य मुकाबला डीएमके के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन से होगा, जिसमें कांग्रेस और अन्य दल शामिल हैं. इसके अलावा राज्य में कई क्षेत्रीय और वैचारिक दल भी चुनावी मैदान में सक्रिय हैं, जिससे मुकाबला बहुकोणीय और रोचक होने की संभावना है.


