प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को खास अंदाज में जन्मदिन की दी बधाई, जानें क्या कहा?
आज 5 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट कर ममता बनर्जी को शुभकामनाएं दी.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 5 जनवरी 2026 को अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर देश भर से नेताओं और आम लोगों की शुभकामनाएं आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर हार्दिक बधाई दी है. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद यह संदेश सौहार्द का प्रतीक माना जा रहा है.
पीएम मोदी का अनोखा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं."
इस संदेश में उन्होंने ममता बनर्जी को 'दीदी' कहकर संबोधित किया, जो बंगाल की राजनीति में उनका लोकप्रिय नाम है. यह पोस्ट सुबह जल्दी की गई और इसे हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया.
Birthday wishes to West Bengal Chief Minister Mamata Didi. I pray for her good health and long life.@MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2026
ममता बनर्जी का राजनीतिक सफर
ममता बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को कोलकाता में हुआ था. वे तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और पश्चिम बंगाल की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. 2011 में उन्होंने लंबे समय तक चली वामपंथी सरकार को हराकर सत्ता हासिल की. ममता बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.
वे सात बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं और केंद्र में रेल मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुकी हैं. उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव के लिए उन्हें काफी पसंद किया जाता है.
भाजपा के वरिष्ठ को भी दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी को भी जन्मदिन की बधाई दी. जोशी जी को उन्होंने सम्मानित राजनेता, बड़ा बुद्धिजीवी और मजबूत राष्ट्रवादी बताया. मोदी ने लिखा कि शिक्षा, संस्कृति और भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में उनका योगदान अमिट है. उन्होंने जोशी जी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की.
राजनीति में सौहार्द का संदेश
बता दें, मोदी और ममता बनर्जी की पार्टियां अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ रहती हैं, लेकिन जन्मदिन जैसे मौकों पर दी जाने वाली बधाई राजनीतिक सौहार्द दिखाती है. कई अन्य नेता जैसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ममता को शुभकामनाएं दीं. बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन मनाया.


