कपिल के शो में कार्तिक आर्यन की बहन ने सुनाए अपनी शादी के मजेदार किस्से, बताई फ्री डांस और नेग की कहानी
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मस्ती देखने को मिली. कार्तिक की बहन और जीजा की मौजूदगी, शादी के किस्से और मजेदार जवाबों ने दर्शकों को खूब हंसाया.

कॉमेडी से भरपूर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन हाल ही में शुरू हुआ है और आते ही यह दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. हर एपिसोड में सितारों की मस्ती, निजी जिंदगी से जुड़े किस्से और कपिल शर्मा का चुटीला अंदाज लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है.
शो के हालिया एपिसोड में अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन बतौर मेहमान नजर आए, जिन्होंने अपने मजेदार अनुभवों से माहौल और भी हल्का बना दिया. इस दौरान कार्तिक ने अपनी बहन की शादी से जुड़े कई मजेदार किस्से भी सुनाए.
कपिल के शो में पहुंचे कार्तिक आर्यन के जीजा
इसके साथ ही शो के दौरान कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कार्तिक आर्यन अब इस शो के रेगुलर गेस्ट बन चुके हैं, क्योंकि वे लगभग हर सीजन में नजर आ चुके हैं. कपिल ने यह भी जोड़ा कि कार्तिक के साथ-साथ उनके माता-पिता, बहन और यहां तक कि उनका पालतू कुत्ता कटोरी भी शो में आ चुका है. इस पर दर्शकों के बीच खूब ठहाके लगे.
इसके बाद कपिल ने कार्तिक के जीजा तेजस्वी का स्वागत किया जो पायलट हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी भी शो में आईं थी. कपिल शर्मा ने उनका स्वागत अपने खास अंदाज में करते हुए मजाक किया कि वो यहां बैठे हैं, तभी तो फ्लाइटें नहीं उड़ रही हैं.
लव स्टोरी पर तेजस्वी का मजेदार जवाब
जब कपिल ने तेजस्वी से उनकी और कृतिका की लव स्टोरी के बारे में पूछा, तो उन्होंने भी मजाकिया जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने बस ग्वालियर की लोकेशन डाली थी और उनकी जिंदगी की फ्लाइट अपने आप ऑटो-पायलट मोड पर चल पड़ी. कपिल ने उनसे यह भी पूछा कि क्या उन्हें कार्तिक आर्यन के जीजा होने पर कभी घमंड हुआ है, जिस पर उन्होंने सादगी से इनकार कर दिया. कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस एपिसोड के बाद वह जरूर फेमस हो जाएंगे.
बहन की शादी में कार्तिक का फ्री डांस
बातों-बातों में कपिल ने कार्तिक से उनकी बहन की शादी का जिक्र छेड़ दिया. कार्तिक ने बताया कि वह शादी में सिर्फ मेहमान बनकर गए थे और सारा इंतजाम उनकी मां और बहन ने संभाला. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने शादी में जमकर डांस किया, लेकिन इसके लिए कोई फीस नहीं ली. इस पर कपिल ने मजाक में पूछा कि क्या जीजा से पैसे नहीं लिए. जवाब में कार्तिक की बहन ने बताया कि जूता चुराई का नेग सारा उन्हें ही मिला था. कार्तिक ने इसके जवाब में कहा कि, 'बस वही एक चीज थी जो मिल रही थी इसलिए मैंने ले ली.'


