Politics Over Mahakumbh 2025: लालू, ममता और अखिलेश...विपक्ष के बयानों से छिड़ा कलेश

Politics Over Mahakumbh 2025: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी नेताओं के साथ-साथ साधु-संतों ने भी उनके बयान पर कड़ा विरोध जताया है. विपक्षी दलों खासकर बीजेपी ने उन पर सनातन धर्म और आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Politics Over Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है. ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव के बयानों ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है. बीजेपी नेताओं और साधु-संतों ने इन बयानों का कड़ा विरोध किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर कहा कि यह धार्मिक आयोजन से ज्यादा राजनीतिक मंच बनता जा रहा है. वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इसे जनता का ध्यान भटकाने का हथकंडा करार दिया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो