प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ONGC सी सर्वाइवल सेंटर और भारत ऊर्जा सप्ताह का किया उद्घाटन

ONGC Sea Survival Center: मंगलवार को गोवा के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

ONGC Sea Survival Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर हैं, वहां पर पीएम ने ONGC सी सर्वाइवल सेंटर और भारत ऊर्जा सप्ताह का किया उद्घाटन. ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर से सालाना 10,000-15,000 कर्मियों को प्रशिक्षित करने की उम्मीद है. खराब मौसम की स्थिति में नकली और नियंत्रित अभ्यास प्रशिक्षुओं के समुद्री अस्तित्व कौशल को बढ़ाएंगे और इस प्रकार वास्तविक जीवन की आपदाओं से सुरक्षित जीवित रहने की संभावना बढ़ जाएगी.   

ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 फरवरी) गोवा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया. इसमें समुद्री बचाव कार्यों की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें हर साल 10 से 15 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

भारत वैश्विक ऊर्जा के लिए मांग का केंद्र

गोवा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास केंद्र और वैश्विक ऊर्जा के लिए मांग केंद्र बन रहा है. इस स्थिति को दर्शाते हुए, केवल दो वर्षों में एनर्जी इंडिया एनर्जी वीक वैश्विक ऊर्जा कैलेंडर पर एक प्रमुख तारीख बन गया है.  

भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन  

भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 6-9 फरवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. यह भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सर्वव्यापी ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन होगा.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 के सम्मेलन में कहा, 'इंडिया एनर्जी वीक के इस दूसरे संस्करण में आप सभी का अभिनंदन करता हूं. हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है.' 

'भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इंडिया एनर्जी वीक का ये आयोजन एक बहुत महत्वपूर्ण कालखंड में हो रहा है. इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में भारत की GDP दर 7.5 फीसदी से ज्यादा हो गई है. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. हाल ही में, IMF ने भी ये भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag