धामी कैबिनेट से मुहर लगने के बाद आज विधानसभा में पेश होगा UCC बिल, सीएम बोले- प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण
Uniform Civil Code: उत्तराखंड कैबिनेट से यूसीसी बिल को मंजूरी मिलने के बाद आज विधानसभा में बिल पेश होगा, इस पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए यह गर्व का क्षण है.

Uniform Civil Code: उत्तराखंड विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन आज समान नागरिक संहिता (UCC) से संबंधित विधेयक में प्रस्तुत करेगी. सोमवार को हुई विधानसभा की कार्यसमिति की मीटिंग में इस महत्वपूर्ण विधेयक को पेश करने के लिए आज प्रश्नकाल और शून्यकाल को स्थगित करने का फैसला लिया गया. सदन की कार्रवाई के बाद बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा और उसके बाद इस बहस की जाएगी.
सीएम ने ट्वीट कर बताया गर्व का क्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी बिल पर अपने आधिकारिक एक्स पर कहा कि, देवभूमि उत्तराखण्ड के नागरिकों को एक समान अधिकार देने के उद्देश्य से आज विधानसभा में समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश किया जाएगा. यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है कि हम UCC लागू करने की दिशा में आगे बढ़ने वाले देश के पहले राज्य के रूप में जाने जाएंगे. जय हिंद, जय उत्तराखण्ड.
देवभूमि उत्तराखण्ड के नागरिकों को एक समान अधिकार देने के उद्देश्य से आज विधानसभा में समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश किया जाएगा।
यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण है कि हम UCC लागू करने की दिशा में आगे बढ़ने वाले देश के पहले राज्य के रूप में जाने जाएंगे।
जय हिंद, जय…— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 6, 2024
विधानसभा के बाहर कड़ी सुरक्षा
उत्तराखंड विधानसभा के बाहर यूसीसी बिल पेश करने के बीच कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है, समान नागरिक कानून आज सदन में पेश किया जाना है. जिसपर पक्ष-विपक्ष बहस करेंगे. बता दें कि जिस कमेटी को ड्राफ्ट जिम्मा सौंपा गया था. उसने इसे 20 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. इन 20 महीनों के समय में तमाम धर्मों, आमजन, समूहों, संगठन और राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श के बाद ड्राफ्ट की संहिता तैयार की गई है. चार खंडों व 740 पेजों के इस रिपोर्ट को कमेटी ने दो फरवरी को मुख्यमंत्री को सौंप दिया.


