score Card

पंजाब में 2,500 नए बिजली कर्मचारी भर्ती, CM बोले- अब 24 घंटे मिलेगी बिजली

मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 5,000 करोड़ निवेश और 2,500 नए कर्मचारियों की भर्ती का ऐलान कर बिजली कटौती खत्म करने का दावा किया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Punjab News: पंजाब सरकार ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 15 अक्टूबर तक 2,500 नए कर्मचारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। इसके अलावा 2,000 प्रशिक्षु भी रखे जाएंगे ताकि बिजली से जुड़ी शिकायतों का निपटारा तुरंत किया जा सके। इसके लिए सरकार 5,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस कदम से राज्य में लगातार और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

अब शिकायतें हल होंगी तुरंत

बिजली मंत्री ने कहा कि पहले किसी भी शिकायत को हल करने में दो घंटे लग जाते थे। अब इसे घटाकर सिर्फ आधे घंटे में सुलझाने का लक्ष्य है। नए कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं की तैनाती से सिस्टम और तेज होगा। लोगों को घर, दुकानों और खेतों में बिजली की दिक्कतों के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे लोगों का भरोसा बिजली विभाग पर और मजबूत होगा।

आम जनता को राहत

CM ने कहा कि सरकार ने पहले ही लोगों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी है। इसके कारण लाखों परिवारों को 5,000 से 10,000 रुपये तक की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें घाटे के नाम पर संस्थान बेच देती थीं, जबकि मौजूदा सरकार बिजली संयंत्र खरीदकर उत्पादन बढ़ा रही है। इस नयी नीति से लोगों को सीधे फायदा मिल रहा है।

किसानों को दिनभर सप्लाई

पहले किसानों को रात के समय बिजली दी जाती थी, जिससे उन्हें रातभर जगकर काम करना पड़ता था। लेकिन अब किसानों को दिन और रात, लगातार 12 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वादे पर लोगों ने विश्वास नहीं किया था, लेकिन नहर प्रणाली को सुधारकर इसे हकीकत में बदल दिया गया। किसानों के लिए यह राहत का बड़ा कदम है।

कोयला भंडार में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले पंजाब के पास सिर्फ दो दिन का कोयला स्टॉक रहता था, लेकिन अब राज्य के पास 25 दिन का अतिरिक्त भंडार है। इसके अलावा सरकार ने जीबीके थर्मल पावर प्लांट खरीद लिया है, जो 540 मेगावॉट बिजली उत्पादन करता है। इस कदम से राज्य की बिजली क्षमता और मज़बूत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी तैयारी और सोच-समझकर लिया गया है।

चोरी और धांधली पर रोक

मान ने कहा कि पहले उद्योगों को अलग-अलग दिनों में बिजली दी जाती थी और कई जगह बड़े पैमाने पर चोरी होती थी। मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना की फैक्ट्रियां बिजली चोरी के आरोप में बंद की जाती थीं। जांच से पता चला कि यह गड़बड़ी सुनियोजित तरीके से होती थी। मौजूदा सरकार ने इस पर पूरी तरह रोक लगा दी है और अब उद्योगों को बिना डर के लगातार बिजली मिल रही है।

पंजाब बनेगा बिजली कट से मुक्त

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को बिजली कटौती से मुक्त करना ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। गीता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को ट्रस्टी की तरह जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबियों को बधाई हो कि अब उन्हें लगातार बिजली मिलेगी। यह सपना किसी और राज्य ने अभी तक नहीं देखा।

calender
08 October 2025, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag