score Card

बाढ़ राहत कार्यों में एक्टिव मोड में मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्री मौके पर तैनात, स्पेशल गिरदावरी कराने के निर्देश जारी

पंजाब में बाढ़ के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने तेजी से कदम उठाए. सिर्फ मीटिंग तक सीमित रहने के बजाय तुरंत राहत अभियान शुरू किया गया. 2 करोड़ रुपये की मदद जारी हुई, 8 मंत्री फील्ड में उतरे और स्पेशल गिरदावरी के आदेश देकर प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत सुनिश्चित की गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Punjab Flood Relief: पंजाब में बाढ़ से बने हालातों के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. कई राज्यों में संकट के वक्त सरकारें सिर्फ बैठकों और घोषणाओं तक ही सीमित रह जाती हैं, लेकिन मान सरकार ने हालात की नब्ज पकड़ते हुए फौरन राहत और बचाव कार्यों की शुरुआत कर दी. सरकार ने न केवल 2 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की, बल्कि 8 कैबिनेट मंत्रियों को फील्ड में उतारकर यह साबित कर दिया कि यह सरकार जनता के बीच खड़ी है. साथ ही स्पेशल गिरदावरी के आदेश भी दिए गए हैं, ताकि प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता मिल सके.

तीन साल की तैयारी का दिखा असर 

पिछले तीन वर्षों में बाढ़ से बचाव के लिए लगभग 276 करोड़ रुपये खर्च कर बनाए गए बुनियादी ढांचे का असर अब साफ नजर आ रहा है. ये योजनाएं अब केवल कागज पर नहीं, बल्कि संकट के समय लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में कारगर साबित हो रही हैं. मान सरकार ने यह दिखा दिया है कि आपदा प्रबंधन केवल राहत बांटने तक सीमित नहीं, बल्कि रोकथाम और तैयारी भी इसकी प्राथमिकता है.

मंत्रियों की फील्ड पर मौजूदगी

तरनतारन और फिरोजपुर में जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सतलुज किनारे धुस्सी बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान वे गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे और मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए. इसी तरह हरदीप सिंह मुंडिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचे. जबकि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने कपूरथला में प्रशासन के साथ मीटिंग कर राहत कार्यों की समीक्षा की.

मान सरकार ने यह साबित किया है कि संकट के समय राहत कार्य केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि संवेदनशीलता के साथ किए जाने चाहिए. भारी बारिश के बाद बने हालातों में सरकार सीधे जनता के साथ खड़ी रही. यह सरकार कैमरों के सामने फोटो खिंचवाने के बजाय कैमरों से दूर जमीन पर काम करने पर ध्यान दे रही है.

विपक्ष पर तंज, जनता के बीच भरोसा

जहां विपक्ष केवल बयानबाजी में व्यस्त रहा वहीं मान सरकार ने अपने काम से दिखा दिया कि असली जनसेवा नारे से नहीं, बल्कि कर्मों से होती है. पंजाब के लोग आज खुद कह रहे हैं कि सरकार वही है, जो संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी हो. मान सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को सिर्फ राहत ही नहीं, बल्कि भरोसे का नया आधार भी दिया है.

आज पंजाब में लोग कह रहे हैं कि ऐसी सरकार होना गर्व की बात है, जो मुश्किल समय में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है. मान सरकार का यह कदम केवल राजनीतिक पहल नहीं, बल्कि मानवीय नेतृत्व का उदाहरण है.

calender
23 August 2025, 12:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag