score Card

अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI का छापा, 17,000 करोड़ की लोन धोखाधड़ी की जांच तेज

सीबीआई ने शनिवार को उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई 17,000 करोड़ रुपये की कथित ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

CBI raids at Anil Ambani home: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई 17,000 करोड़ रुपये की कथित ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है. अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और उसके प्रमोटर अनिल अंबानी के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी ने मुंबई में स्थित कंपनी और उद्योगपति से जुड़े कार्यालयों व परिसरों को खंगाला. यह छापेमारी उस समय की गई जब हाल ही में एसबीआई ने संबंधित खाते को “फ्रॉड” घोषित कर दिया था.

कैसे शुरू हुई कार्रवाई

आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट मास्टर डायरेक्शंस और बैंक बोर्ड की स्वीकृत नीति के आधार पर, एसबीआई ने 13 जून 2025 को आरकॉम के खाते को धोखाधड़ी वाला बताया. इसके बाद 24 जून को इस धोखाधड़ी की जानकारी आरबीआई को दी गई और सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई.

इस मामले को लेकर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद के मानसून सत्र में लिखित उत्तर दिया था. उन्होंने कहा था कि एसबीआई ने आधिकारिक तौर पर आरबीआई को इसकी सूचना दी है और सीबीआई में केस दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.

क्या हैं आरोप

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती आरोपों में कहा गया है कि कंपनी ने बैंकों से लिए गए ऋण का सही इस्तेमाल नहीं किया. धनराशि का दुरुपयोग हुआ, जिससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा. इसी आधार पर अब एजेंसी ने विस्तृत जांच शुरू की है.

जांच में क्या होगा आगे

सीबीआई की छापेमारी अभी जारी है और कई अहम दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. उम्मीद है कि आगे की जांच में यह स्पष्ट होगा कि धन का इस्तेमाल किस तरह से किया गया और इसमें अन्य संस्थाओं या व्यक्तियों की भूमिका क्या रही.

बैंकिंग क्षेत्र के लिए यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि इसमें बड़ी रकम शामिल है. सीबीआई का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, धोखाधड़ी की असली प्रकृति और जिम्मेदार लोगों की पहचान सामने आ जाएगी.

calender
23 August 2025, 12:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag