score Card

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ग्रंथी सिंह 12 करोड़ की हेरोइन सहित गिरफ्तार, पत्नी और भाई के साथ मिलकर करता था काम

तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2 किलो 508 ग्राम हेरोइन और 40,500 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई. पांच किलो हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार एक अन्य मामले में थाना घरिंडा की पुलिस ने तीन तस्करों को पांच किलो हेरोइन व दस हजार ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ग्रंथी सिंह को 12 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. वह अपनी पत्नी और भाई के साथ तस्करी करता था. ग्रंथी जोगा सिंह, पत्नी शरणजीत कौर और भाई पंजाब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से ढाई किलो हेरोइन और 40 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी इस बात से हैरान हैं कि पाकिस्तान के साथ हो रहे हेरोइन के इस कारोबार में ग्रंथी का नाम पहली बार आया है. उधर, एसएसपी (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसपी (डी) हरिंदर सिंह और एसीपी लखविंदर सिंह कलेर ने शुक्रवार शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव गगरमल निवासी जोगा सिंह, उसकी पत्नी शरणजीत कौर और भाई पंजाब सिंह के रूप में की. 

पिछले छह महीने से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोगा सिंह गांव गगरमल स्थित गुरुद्वारा साहिब बाबा पाला शहीद में ग्रंथी के रूप में पाठ करता है और हेरोइन तस्करी में संलिप्त है. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह पिछले छह महीने से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था और व्हाट्सएप के जरिए हेरोइन की बड़ी खेप मंगवाकर उनसे अपनी लोकेशन पता करवा रहा था. पुलिस टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी. अब पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रंथी जोगा सिंह ने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप ड्रोन के जरिए उक्त गुरुद्वारा साहिब के पीछे वाले मैदान में पहुंचाने का आदेश दिया है. शुक्रवार को आरोपी जोगा सिंह ने अपने भाई पंजाब सिंह और पत्नी शरणजीत कौर के साथ मिलकर इस खेप को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर ढाई किलो हेरोइन, चालीस हजार रुपये और पांच सौ रुपये ड्रग मनी लेकर गांव बच्चीविंड में छिपाने जा रहे थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. 

हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे थे आरोपी

एसपी हरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोपियों की पहचान दिलबाग सिंह उर्फ जज निवासी गांव लोपोके दलेके, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श और सैमुअल मसीह उर्फ सैम निवासी वार्ड नंबर 6 फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला के रूप में की. आरोपी बाइक पर सवार होकर हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से पांच किलो हेरोइन, 10,000 रुपये ड्रग मनी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

calender
08 March 2025, 05:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag