score Card

Rahul Gandhi: राहत मिलते ही राहुल ने दिया पहला बयान...सच की जीत ही होती है

Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने कहा कि, "आज नहीं तो कल, कल नही तो परसो सच्चाई की जीत होती है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांगेस मुख्यालय में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने प्रेस वार्ता की, इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने AICC मुख्यालय में तमिलनाडु कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर कांगेस अध्यक्ष नें भी कुछ बात रखी तो वहीं राहुल गांधी ने सीधा अंदाज में बयान दिया. 

यह जीत राहुल गांधी की नहीं आम लोगों की जीत है: कांग्रेस अध्यक्ष

कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, ये मात्र राहुल गांधी की जीत नहीं आम लोगों की जीत है, सत्य की जीत है. एक व्यक्ति जो सत्य के लिए देश के कल्याण के लिए लड़ता है, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ता है. यह जीत भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले लोगों की दुआ से मिली है. राहुल की सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले है, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं.

अब देखते हैं कितनी देर में सदस्यता बहाल होती है: खरगे 

 मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि, "यह हमारे लिए खुशी का दिन है, क्योंकि यह लोकतंत्र, संविधान और सच्चाई की जीत है... मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, यह एक उदाहरण है कि न्याय दिया जा सकता है. राहुल गांधी को 24 घंटे के भीतर अयोग्य घोषित कर दिया गया था. देखते हैं कितने घंटे में उन्हें बहाल किया जाता है."

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने कहा कि, "आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो सच्चाई की जीत होती है लेकिन चाहे जो हो मेरा रास्ता साफ है. मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है उसे लेकर मेरे दिमाग में स्पष्टता है. जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और साथ दिया उसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद."

calender
04 August 2023, 05:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag