राहुल गांधी ने कहा- थैंक्यू मोदीजी! वायनाड दौरे से जताई ये उम्मीद

PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायनाड दौरे के बाद इलाके का दौरा करने जाने वाले हैं. वो यहां  एक एयर सर्वे करेंगे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनका आभार जताया है और कहा कि ये प्रधानमंत्री का अच्छा फैसला है. मुझे उम्मीद है कि वो अपनी आंखों से देखने के बाद इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.

JBT Desk
JBT Desk

PM Modi Wayanad Visit: वायनाड में आई भयंकर तबाही के बाद PM मोदी आज इलाके के दौरे पर जा रहे हैं. वो यहां का हवाई सर्वे का वास्तविक स्थिति को जानेंगे. उम्मीद जतााई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हवाई सर्वेक्षण के बाद इलाके के लिए कुछ ऐसान कर सकते हैं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनकी तारीफ की है और फैसले पर खुशी जताते हुए एक मांग भी रख दी है.

पीएम 11 बजे कन्नूर पहुंचकर वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके साथ ही राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने के बाद वो लोगों से बातचीत करेंगे. इसे लेकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक बार प्रत्यक्ष रूप से इस तबाही को देख लेगें तो वह इसे जरूर राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!