score Card

Rahul Gandhi Punjab Visit : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पंजाब पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से मिले... डूबी फसलें-टूटे घर देखे

राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने किसानों, टूटे घरों और डूबे हुए फसलों को देखा. राहुल ने पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया और उनकी समस्याओं को सुना. भाजपा ने उनके दौरे पर सवाल उठाए, जबकि केंद्र सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों को पंजाब भेजने का फैसला किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rahul Gandhi visit Punjab : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां के किसानों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके दुख-दर्द को समझने की कोशिश की. राहुल गांधी का यह दौरा खास तौर पर बाढ़ से हुए नुकसान और उसके प्रभावों को समझने के लिए था. उन्होंने पानी में डूबी हुई फसलें, टूटे घर और बर्बाद हुए परिवारों को देखा. पंजाब कांग्रेस के नेता भी उनके साथ थे.

राहुल गांधी ने 7 घरों का किया दौरा

राहुल गांधी सोमवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वे बाढ़ प्रभावित गांव अजनाला के लिए रवाना हुए. इसके बाद उनका रुख घोनेवाल और माछीवाल की तरफ था, जो बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए थे. राहुल गांधी ने इन गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके हालात समझे. उन्होंने कुल सात घरों का दौरा किया, और वहां के पीड़ित परिवारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक परिवार के पांच साल के बच्चे अमृतपाल को चॉकलेट और टॉफियां भी दी, जिससे परिवार को कुछ राहत मिली.

परिवार को मदद का आश्वासन दिया 
राहुल गांधी का एक खास दौरा घोनेवाल गांव के एक मुस्लिम परिवार के घर में था. इस परिवार ने छह महीने पहले ही अपना नया घर बनाया था, लेकिन बाढ़ और पहाड़ों के कारण उनका पुराना घर बह गया और नया घर भी पूरी तरह से नष्ट हो गया. राहुल गांधी ने इस परिवार से 21 मिनट तक बात की और उनके हालातों को सुना. उन्होंने माइक पकड़कर घर के अन्य सदस्यों से बाढ़ के प्रभाव के बारे में भी पूछा. इस परिवार ने बताया कि वे पिछले 14 दिन से किसी के घर में रह रहे थे और अब वे तिरपाल डालकर अपने बरामदे में रह रहे हैं. राहुल गांधी ने इस परिवार को मदद का आश्वासन दिया.

किसानों से मुलाकात और क्षेत्रीय यात्रा
इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जिले के कस्बा डेरा बाबा नानक गए, जहां उन्होंने खेतों का दौरा किया और ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों से मुलाकात की. पंजाब में बाढ़ के कारण 23 जिलों के 2097 गांव प्रभावित हुए हैं और लगभग 1,91,926 हेक्टेयर में फसलें डूब गईं हैं. राहुल ने किसानों से बाढ़ से हुई फसल क्षति के बारे में जानकारी ली और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया.

भाजपा ने दौरे पर उठाए सवाल
राहुल गांधी के इस दौरे के बाद भाजपा ने कई सवाल उठाए हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की गठबंधन सरकार है, फिर भी बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? भाजपा का कहना है कि यह दौरा सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है. भाजपा ने भी बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी है और केंद्र सरकार ने पंजाब भेजने के लिए कई केंद्रीय मंत्री निर्धारित किए हैं.

केंद्र सरकार का सक्रिय रुख
भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्रीय और केंद्रीय राज्य मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है. इनमें से कई मंत्री जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान पहले ही पंजाब का दौरा कर चुके हैं. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के राज्य में इस संकट के समय में जो कदम उठाए हैं, वे अपर्याप्त हैं.

राज्य सरकार ने उचित कार्यवाई नहीं की...
राहुल गांधी का यह दौरा पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को उम्मीद और समर्थन देने के उद्देश्य से था. हालांकि, इस दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आए हैं. भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार ने इस संकट के समय में उचित कार्रवाई नहीं की, जबकि केंद्र सरकार सक्रिय रूप से बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी है.

calender
15 September 2025, 02:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag