मस्क ने ट्रंप का भरी सभा में उड़ाया मजाक! ग्रीनलैंड पर सुनाया तगड़ा चुटकुला

दावोस सम्मेलन में पहली बार शामिल हुए एलोन मस्क ने ट्रम्प के शांति बोर्ड पर व्यंग्य किया और मंगल मिशन, सौर ऊर्जा व एआई पर अपने विचार रखे. उन्होंने ऊंचे टैरिफ की आलोचना करते हुए रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भविष्य की आर्थिक क्रांति का आधार बताया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विश्व आर्थिक मंच की दावोस बैठक के लंबे समय से आलोचक रहे उद्योगपति एलोन मस्क ने गुरुवार को इस सम्मेलन में पहली बार शिरकत की. अपने चिर-परिचित अंदाज में मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित शांति बोर्ड पर तंज कसा और मंगल ग्रह को लेकर अपने सपने को एक बार फिर दोहराया.

मस्क ने मजाकिया लहजे में क्या कहा?

मस्क ने मंच से मजाकिया लहजे में कहा कि जब उन्होंने शांति शिखर सम्मेलन के गठन की खबर सुनी तो उन्हें यह किसी नए पीस क्लब जैसा लगा, जहां अलग-अलग देशों के छोटे-छोटे हिस्सों की बात हो रही है. उनके इस बयान पर सभागार में मौजूद श्रोताओं के बीच ठहाके गूंज उठे.

बीते कुछ वर्षों में एलोन मस्क लगातार सुर्खियों में रहे हैं. इसकी वजह न केवल डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके करीबी रिश्ते हैं, बल्कि स्पेसएक्स, स्टारलिंक, एक्सएआई जैसी कंपनियों का संचालन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी सक्रियता भी है, जहां वे अक्सर मीम्स और बेबाक टिप्पणियों के जरिए चर्चा में रहते हैं.

ऊर्जा नीति के मुद्दे पर मस्क ने ट्रम्प प्रशासन से अलग राय रखते हुए कहा कि ऊंचे टैरिफ अमेरिका की सौर ऊर्जा क्षमता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उनके अनुसार यदि व्यापारिक बाधाओं को कम किया जाए, तो अमेरिका सौर ऊर्जा के माध्यम से अपनी पूरी बिजली जरूरतें पूरी कर सकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूटा, नेवादा या न्यू मैक्सिको जैसे राज्यों के सीमित क्षेत्र में सौर संयंत्र लगाकर देशभर के लिए पर्याप्त बिजली उत्पन्न की जा सकती है.

मस्क ने क्या चेतावनी दी?

मस्क ने यह भी चेतावनी दी कि अधिक टैरिफ बाजार की स्वाभाविक प्रक्रिया को बिगाड़ रहे हैं और इससे सौर ऊर्जा परियोजनाओं की लागत कृत्रिम रूप से बढ़ रही है. दूसरी ओर, ट्रम्प लगातार तेल और गैस उत्पादन को बढ़ावा देने की वकालत करते रहे हैं. बड़े पवन और सौर प्रोजेक्ट्स पर लगी मंजूरी की रोक के चलते बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है, जबकि डेटा सेंटरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विस्तार से बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है.

तकनीकी क्षेत्र पर बोलते हुए मस्क ने कहा कि टेस्ला को जल्द ही यूरोप और चीन में अपने फुल सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम के लिए नियामक मंजूरी मिलने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने यह अनुमान भी जताया कि आने वाले समय में मानवाकार रोबोटों की संख्या इंसानों से अधिक हो सकती है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा.

मस्क के अनुसार, यदि दुनिया से गरीबी खत्म करनी है और सभी को बेहतर जीवन स्तर देना है, तो इसका रास्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स से होकर ही जाता है. सत्र के अंत में मस्क ने अपने अंतरिक्ष प्रेम को हास्य के साथ पेश किया. उन्होंने कहा कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या वे मंगल ग्रह पर मरना चाहेंगे, जिस पर उनका जवाब होता है कि“हां, लेकिन किसी दुर्घटनावश टक्कर से नहीं.”

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag