ट्रंप के 5 घंटे वाले दावे पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, लगाए ये आरोप...

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई को तत्काल रोक दिया था. राहुल गांधी ने यह बयान बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के तहत आयोजित एक रैली में दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Rahul Gandhi's reaction to Trump's claim: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई को तत्काल रोक दिया था. राहुल गांधी यह बयान बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के तहत आयोजित एक रैली में दे रहे थे. उन्होंने यह टिप्पणी ट्रंप के उस बयान के बाद की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के लिए हस्तक्षेप किया था. ट्रंप के अनुसार, उन्होंने मोदी को युद्धविराम के लिए मजबूर करने के लिए व्यापार और शुल्क संबंधी धमकियां दी थीं.

राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था तो उन्होंने मोदी को फोन किया और कहा कि जो भी हो रहा है, उसे तुरंत बंद कर दो. इसके बाद मोदी ने महज पांच घंटे में सब कुछ रोक दिया. यह आरोप सीधे तौर पर ट्रंप की टिप्पणियों के संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को परमाणु युद्ध में बदलने से रोका, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ व्यापारिक प्रतिबंधों की धमकी दी थी.

ट्रंप का दबाव पाकिस्तान के लिए अहम 

ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने मोदी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बातचीत की. उनके अनुसार, यह हस्तक्षेप पाकिस्तान को युद्धविराम पर सहमत होने के लिए मजबूर करने में सफल रहा. ट्रंप ने यह दावा भी किया कि उनका दबाव पाकिस्तान के लिए अहम था और महज पांच घंटे में युद्धविराम लागू हो गया.

यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को सुलझाने में अपनी भूमिका का दावा करने के बाद आया. वहीं, भारत सरकार ने यह बार-बार कहा है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम पर सहमति भारत के सैन्य अधिकारियों की आपसी बातचीत के बाद बनी, न कि किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से.

चुनाव आयोग पर आरोप 

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर भी आरोप लगाए. उन्होंने गुजरात में भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के सहयोग से वोट चुराने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस उनके पास इस बारे में प्रमाण रखने का काम जारी रखेगी. इसके अलावा, उन्होंने बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के मामले पर चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा.

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ जब ट्रंप के द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया था, जिससे व्यापारिक तनाव बढ़ने की संभावना थी.

calender
27 August 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag