राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम', कांग्रेस नेता के दावों में कितनी सच्चाई
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेस नेता ने इस खुलासे को 'H- फाइल्स' का नाम दिया है.

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेस नेता ने इस खुलासे को 'H- फाइल्स' का नाम दिया है.
LIVE: #VoteChori Press Conference - The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
राहुल ने दिखाई मॉडल की तस्वीर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया, जिससे राजनीतिक पारा अपने चरम पर पहुंच गया है. राहुल ने कहा कि हरियाणा राज्य में 8 में से एक वोटर फर्जी है. इस दौरान उन्होंने ब्राजील की एक मॉडल की फोटो दिखाई और कहा कि इसने कभी सरस्वती, कभी स्वीटी और कभी सीमा बनकर हरियाणा में 22 बार मतदान किया. सांसद ने आगे कहा कि ब्राजील की इस मॉडल की फोटो का इस्तेमाल करते हुए फर्जी वोट बनाए गए.
25 लाख वोट चोरी हुए
कांग्रेस सांसद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है और 5 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटर्स हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ है. इस तरह वोट चोरी का आंकड़ा 12 फीसदी है यानी हरियाणा राज्य में 8 में से एक वोटर फर्जी है.
राहुल ने एग्जिट पोल का किया जिक्र
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकाई बनाई थी. इन चुनावों में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई थी. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल का भी जिक्र किया है, क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया था. हालांकि, नतीजों ने सभी एग्जिट पोल को गलत साबित कर दिया था और भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी. भाजपा ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.


