पहलगाम हमले के बाद राहुल का बड़ा फैसला, विदेश दौरा छोड़ा, दिल्ली लौटे
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में रोक दी और दिल्ली लौट आए. वे CWC बैठक में शामिल होंगे. केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. दिल्ली से कश्मीर तक बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है. कई नेताओं ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपनी अमेरिका यात्रा अधूरी छोड़कर दिल्ली वापस आ गए हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहुल गांधी ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा तुरंत रोक दी है. अब वे गुरुवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की आपात बैठक में खुद शामिल होंगे.
CWC की आपात बैठक
पहलगाम हमले के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है. इसमें राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे और स्थिति की गंभीरता पर चर्चा करेंगे.
सर्वदलीय बैठक की तैयारी
ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 24 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक बुला सकती है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों के नेताओं को हमले से जुड़ी जानकारी देंगे. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ आगे क्या कदम उठाए जाएं, इस पर चर्चा होगी.
भारत ने शुरू किया सख्त एक्शन
हमले के बाद दिल्ली से लेकर कश्मीर तक बैठकों का सिलसिला चल रहा है. प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार को करीब ढाई घंटे तक चली CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए:
- सिंधु जल समझौता तत्काल रद्द कर दिया गया है.
- अटारी चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है.
- पाकिस्तानी नागरिकों की भारत यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
- तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया है.
- अब यह साफ है कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और हर मोर्चे पर सख्त कदम उठाएगा.


