MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को घर में घुसकर हराया, दर्ज की लगातार चौथी जीत
आईपीएल 2025 के 41वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो टीम के पक्ष में गया.
हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने अपने पहले चार विकेट महज 13 रन पर गंवा दिए. हालांकि इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभालते हुए 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें अभिनव मनोहर का साथ मिला, जिन्होंने 43 रन जोड़े. निर्धारित 20 ओवर में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी.
ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज
मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके. दीपक चाहर ने 2, जबकि जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 15.4 ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 70 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मज़बूत
हैदराबाद की ओर से गेंदबाज़ी में जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा को 1-1 विकेट मिला, लेकिन वे मुंबई की आक्रामक बल्लेबाज़ी को रोकने में नाकाम रहे. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मज़बूत हो गई हैं, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह हार झटका साबित हो सकती है.


