score Card

Weather Update: गाजियाबाद में बारिश की दस्तक! NCR में गर्मी से राहत, अगले दो दिन तक मौसम रहेगा मेहरबान

गाजियाबाद और NCR में आंधी-बारिश के बाद मौसम थोड़ा बदला जरूर है पर उमस ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन हल्की बारिश और बादलों की उम्मीद जताई है. क्या फिर लौटेगी तेज गर्मी? जानिए आगे क्या कहता है मौसम…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर (NCR) में मौसम का मिजाज इन दिनों तेजी से बदल रहा है. जहां बीते हफ्ते तक तेज धूप और चुभती गर्मी से लोग बेहाल थे, वहीं अब आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे.

शनिवार रात की आंधी और बारिश ने बदला तापमान का मिजाज

शनिवार देर रात आई आंधी और हल्की बारिश ने तापमान को काफी हद तक नीचे गिरा दिया. इसके बाद से मौसम में ठंडक घुल गई है और गर्मी से राहत महसूस की जा रही है. हालांकि सोमवार को सुबह के समय आसमान में बादल थे जिससे मौसम सुहाना लगा लेकिन दोपहर होते-होते उमस ने फिर से परेशान कर दिया.

बावजूद इसके, लोगों को अब उम्मीद है कि आने वाले दो दिन थोड़े सुकून भरे रहेंगे क्योंकि हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी तापमान को ज्यादा चढ़ने नहीं देगी.

कैसा रहा तापमान और हवाओं का हाल?

सोमवार को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे वातावरण में ठंडक बनी रही. हालांकि, हवा में नमी की मात्रा लगभग 65 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिससे दोपहर के समय उमस भरी गर्मी ने थोड़ी परेशानी जरूर दी.

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आगे दो दिन कैसे रहेंगे? जानिए मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे तक आसमान में बादल बने रहेंगे और कई इलाकों में हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं. इससे दिन के समय गर्मी का असर थोड़ा कम होगा और रातें अपेक्षाकृत ठंडी महसूस होंगी. हवा भी 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेगी जिससे वातावरण में नमी बनी रहेगी और बारिश की संभावना लगातार बनी रहेगी.

उमस के बाद अब लोगों को बारिश से राहत की उम्मीदबीते कुछ दिनों से लगातार हो रही उमस और गर्म हवाओं से लोग परेशान थे. लेकिन अब बारिश और बादलों की आमद ने थोड़ी राहत दी है. खासकर उन लोगों के लिए जो सुबह-शाम बाहर काम पर निकलते हैं या दफ्तर जाते हैं, उनके लिए ये मौसम थोड़ा राहत देने वाला है.

अभी और रहेगा मौसम सुहाना

गाजियाबाद और एनसीआर के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है कि मौसम फिलहाल राहत देने वाला बना रहेगा. हल्की बारिश, ठंडी हवाएं और बादलों की आवाजाही से तापमान नियंत्रण में रहेगा और गर्मी से कुछ हद तक निजात मिलेगी. हालांकि, उमस से पूरी तरह राहत पाने के लिए अच्छी बारिश की जरूरत होगी. तब तक बादलों की टुकड़ी और तेज हवाएं ही लोगों को गर्मी से लड़ने का हौसला देती रहेंगी.

calender
27 May 2025, 08:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag