दिल्ली में बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम, 200 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं लेट
दिल्ली में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण राजधानी की रफ्तार थम गईं.

Delhi rain news: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत दी, लेकिन साथ ही जलभराव और ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या भी खड़ी कर दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शाम 5 बजे तक दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश का सबसे ज्यादा असर मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में देखने को मिला. तेज बारिश के बाद कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया, वहीं मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव
शुक्रवार की भारी बारिश से वेस्ट विनोद नगर, एम्स, पाटपड़गंज, मयूर विहार और संगम विहार जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. लगातार बारिश की वजह से कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आया.
VIDEO | Delhi: Vehicles stuck in waterlogging after heavy rains; visuals from West Vinod Nagar show submerged roads.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/D79DpL4spu
हवाई यातायात पर भी पड़ा असर
मौसम की मार सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं रही. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली 235 फ्लाइट्स को देरी का सामना करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
IMD का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा Nowcast Alert में कहा है कि दिल्ली और NCR में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. इस दौरान तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा), गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
बारिश का आंकड़ा और तापमान
दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग ने सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक 56.2 मिमी बारिश दर्ज की. वहीं, लोधी रोड पर 34.8 मिमी और आया नगर में 11.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
वहीं, IMD ने राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आने वाले घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. 235 फ्लाइट्स भी देर से उड़ान भर पाईं.


