दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के बारिश से मौसम हुआ ठंडा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात हुई तेज बारिश से यातायात प्रभावित हुआ और कई सड़कों पर जलभराव हो गया. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 7 अक्टूबर तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. उत्तर-पश्चिम भारत में ओलावृष्टि और 8 अक्टूबर से तापमान गिरने की संभावना जताई गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi-NCR Rain: रविवार और सोमवार की आधी रात को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिनभर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हो सकती है. विभाग ने अनुमान जताया है कि हवाओं की रफ्तार लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

निवासियों को सतर्क रहने की सलाह

आईएमडी ने नागरिकों को सचेत करते हुए कहा है कि लोग मौसम अपडेट पर नज़र रखें और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें. बिजली के खंभों, पुराने पेड़ों और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने यात्रा करने वाले लोगों से भी सावधानी बरतने और जलजमाव की संभावना वाले इलाकों से बचने का आग्रह किया है.

बारिश से बिगड़ा यातायात

दिल्ली में बारिश के बाद अक्सर जलभराव की स्थिति बन जाती है. देर रात हुई तेज वर्षा के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ. कुछ मुख्य मार्गों पर वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भी आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ा. जलभराव की वजह से कुछ बस मार्ग भी अस्थायी रूप से बदलने पड़े.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

आईएमडी ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 7 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहने की संभावना है. इस विक्षोभ का असर केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि आसपास के राज्यों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

उत्तर-पश्चिम भारत में भारी वर्षा की संभावना

विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान जैसे राज्यों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

कई राज्यों में ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. इससे किसानों की रबी फसलों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है.

तापमान में गिरावट के आसार

आईएमडी ने बताया कि 8 अक्टूबर से ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो जाएंगी. इनके चलते न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. तापमान में यह बदलाव राजधानी और आसपास के इलाकों में सर्द मौसम की शुरुआत का संकेत होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag