दिवाली, छठ में नहीं चलेगी एयरलाइंस की मनमानी, हवाई किराया बढ़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई... शुरू होगी 1700 अतिरिक्त विमान

DGCA Control Air Ticket : त्योहारी सीजन में हवाई टिकटों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने DGCA को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एयरलाइनों को अतिरिक्त उड़ानों के लिए कहा गया है. इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत सभी बड़ी एयरलाइंस मिलकर 1,700 से अधिक फ्लाइट्स बढ़ाएंगी. PAC की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है, जिससे यात्रियों को किफायती किरायों का लाभ मिल सके.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

DGCA Control Air Ticket : त्योहारी सीजन नजदीक आते ही जैसे ही हवाई यात्राओं की मांग बढ़ती है, वैसे ही टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. इसी चिंता को दूर करने के लिए अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. मंत्रालय ने विमानन महानिदेशालय (DGCA) को निर्देश दिया है कि वह इस पूरे सीजन के दौरान हवाई किरायों पर कड़ी नजर रखे और यदि किरायों में अचानक भारी बढ़ोतरी पाई जाती है, तो तुरंत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही, एयरलाइंस को यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करने के लिए भी कहा गया है, ताकि टिकटों की कमी या मूल्यवृद्धि जैसी स्थितियों से बचा जा सके.

एयरलाइनों को दी गई हिदायत

DGCA ने विभिन्न एयरलाइनों से बातचीत कर उन्हें सलाह दी है कि वे त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट नेटवर्क को मजबूत करें और अतिरिक्त उड़ानों की योजना बनाएं. इस दिशा में कुछ प्रमुख एयरलाइनों ने अपनी तैयारियाँ भी साझा की हैं. इंडिगो लगभग 42 सेक्टरों में 730 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करने जा रही है, जबकि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिलकर करीब 20 रूटों पर 486 अतिरिक्त फ्लाइट्स जोड़ेंगी.

वहीं स्पाइसजेट ने 38 रूट्स पर 546 अतिरिक्त उड़ानें चलाने की योजना बनाई है. इस प्रकार कुल मिलाकर 1,700 से भी अधिक अतिरिक्त फ्लाइट्स इस त्योहारों के मौसम में संचालित की जाएंगी ताकि यात्रियों को समय पर, सुविधाजनक और किफायती सेवाएं मिल सकें.

संसद की समिति की सिफारिशों के बाद आई तेजी
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की हालिया सिफारिशें भी अहम भूमिका निभा रही हैं. PAC ने त्योहारों और छुट्टियों के दौरान घरेलू हवाई किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर नाराजगी जताते हुए DGCA से स्पष्ट रूप से कहा था कि वह ऐसे समय में फ्लाइट की उपलब्धता बढ़ाने और किरायों को नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाए. इस सुझाव के बाद DGCA ने भी भरोसा दिलाया कि वह एक विशेष प्रणाली पर काम कर रहा है, जिससे मांग के समय में भी किरायों की अनावश्यक और अनुचित वृद्धि को रोका जा सकेगा.

यात्रियों को मिलेगी राहत, सस्ती उड़ानों की उम्मीद
DGCA और मंत्रालय के इस संयुक्त प्रयास से हवाई यात्रियों को उम्मीद जगी है कि इस बार त्योहारी सीजन में उन्हें जेब पर भारी टिकट दरों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों को ज्यादा फ्लाइट विकल्पों के साथ ही समय पर टिकट मिलने और भीड़भाड़ से राहत मिलने की संभावना है. सरकार का यह कदम आम नागरिकों के हित में उठाया गया एक स्वागतयोग्य प्रयास है, जो त्योहारों की खुशियों को और भी सहज बना सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag