पटना को मिली मेट्रो की सौगात, CM नीतीश कल करेंगे उद्घाटन...हर 20 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध, जानें रूट और किराया

Patna Metro Inauguration 2025 : पटना मेट्रो का पहला चरण भूतनाथ रोड से न्यू आईएसबीटी तक 4.3 किमी रूट पर शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. ट्रेन को मधुबनी कला से सजाया गया है. सुरक्षा के लिए CCTV, इमरजेंसी बटन और पैनिक अलार्म लगाए गए हैं. किराया 15 से 30 रुपये होगा. साथ ही 9.35 किमी भूमिगत मेट्रो सुरंग निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा. मेट्रो की सुरक्षा BSAP संभालेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Patna Metro Inauguration 2025 : पटना वासियों का लंबे समय से चला आ रहा मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार सुबह 11 बजे पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस मेट्रो सेवा की शुरुआत भूतनाथ रोड से न्यू आईएसबीटी के बीच 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर की जाएगी, जिसमें तीन स्टेशन – भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने परिचालन से जुड़ी सभी अंतिम तैयारियां पूरी कर ली हैं और मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा तकनीकी परीक्षणों के सफल होने के बाद संचालन की अनुमति दे दी गई है.

मधुबनी पेंटिंग से सजे मेट्रो कोच

इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाने के लिए उद्घाटन वाली मेट्रो ट्रेन को बिहार की सांस्कृतिक पहचान से सजाया गया है. मेट्रो के कोचों पर मधुबनी पेंटिंग के साथ-साथ गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा जैसे विश्वप्रसिद्ध स्थलों के चित्र लगाए गए हैं, जो यात्रियों को बिहार की ऐतिहासिक धरोहर से जोड़ेंगे. यह पहल न केवल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने वाली है, बल्कि यात्रियों को एक अनोखा दृश्य अनुभव भी प्रदान करेगी.

किराया, सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान 
पटना मेट्रो की शुरुआती किराया संरचना भी तय कर दी गई है, जिसमें न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये किराया रखा गया है. आईएसबीटी से जीरो माइल तक का सफर 15 रुपये में और न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ रोड तक का किराया 30 रुपये होगा. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कोच में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी बटन और ड्राइवर से बातचीत की सुविधा दी गई है. हर कोच में 138 सीटें हैं जबकि 945 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं. कोचों में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट भी उपलब्ध कराए गए हैं. महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी.

मेट्रो का परिचालन सुबह 8 से रात 10 बजे तक
शुरुआती चरण में मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. हर 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध रहेगी और प्रतिदिन लगभग 40 से 42 फेरे लगाए जाएंगे. यात्रियों को सुविधा देने के लिए कोचों में अगले स्टेशन की जानकारी और उद्घोषणाएं डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से दी जाएंगी. कोच के हर दरवाजे के पास पैनिक बटन होगा, जिससे आपात स्थिति में यात्रियों को त्वरित सहायता मिल सकेगी.

भूमिगत कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे CM 
उद्घाटन समारोह के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो के भूमिगत हिस्से के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखेंगे. यह खंड शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में मेट्रो के संचालन को सुनिश्चित करने वाला होगा. कॉरिडोर वन के तहत 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग और छह भूमिगत स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें पटना जंक्शन, रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विद्युत भवन और मीठापुर शामिल हैं. यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी.

पहले चरण में रुकनपुरा से पाटलिपुत्र तक रैंप और स्टेशन बनेंगे, जिसकी लागत लगभग 1,147 करोड़ रुपये है, जबकि दूसरे चरण में बाकी स्टेशन और सुरंग बनेगी, जिसकी लागत 1,148 करोड़ रुपये तय की गई है. पूरी पटना मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 13,925.5 करोड़ रुपये है, जिसमें जापानी एजेंसी जेआईसीए, भारत सरकार और बिहार सरकार का सहयोग है.

BMP को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी
पटना मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) को सौंपा गया है. मेट्रो के हर स्टेशन, प्रवेश द्वार और प्लेटफॉर्म पर बीएसएपी के जवान तैनात रहेंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो. ट्रेनों की आवाजाही से लेकर प्लेटफॉर्म की निगरानी तक हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag