Video : पवन सिंह से मिलने लखनऊ पहुंची पत्नी, पावर स्टार ने बुला ली पुलिस...फूट-फूट कर रोती नजर आई ज्योति सिंह

Pawan Singh wife Dispute : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच वैवाहिक विवाद बढ़ता जा रहा है. तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है, लेकिन ज्योति पति से मिलने लखनऊ पहुंचीं, जहां पुलिस उन्हें ले जाने आई. भावुक होकर ज्योति ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर न्याय की अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि वे सुलह की उम्मीद लेकर आई थीं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Pawan Singh wife Dispute : भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और पावर स्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा में है. उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा वैवाहिक विवाद अब एक गंभीर मोड़ पर आ गया है. रविवार को जब ज्योति सिंह अपने पति से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं, तो वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. ज्योति सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया, जिसमें वे फूट-फूट कर रोती हुई नजर आईं. उन्होंने बताया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और उन्हें लेने के लिए पुलिस उनके घर पहुंच गई.

ज्योति की जनता से न्याय की अपील

वीडियो में ज्योति सिंह ने कहा, “नमस्कार, मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर. पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में एफआईआर किया है और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आ गए हैं.” इसके बाद उन्होंने जनता से न्याय की अपील करते हुए कहा कि वे उनके कहने पर ही लखनऊ आई थीं, और अब यही जनता तय करे कि उन्हें न्याय कैसे मिलेगा. वे भावुक स्वर में कहती हैं, “आप ही बताइए, मुझे न्याय कैसे मिलेगा?” वीडियो में ज्योति पुलिस अधिकारियों से पूछती हैं कि आखिर उन्हें किस केस में ले जाया जा रहा है. इस दौरान उनके साथ मौजूद एक महिला उन्हें मोबाइल देती है, जिसमें उनके वकील फोन पर उन्हें कानूनी सलाह दे रहे होते हैं.

तलाक का मामला कोर्ट में लंबित
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का तलाक का मामला इस समय कोर्ट में विचाराधीन है. बीते कुछ समय से ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात साझा कर रही हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था कि वे लखनऊ जाकर अपने पति और उनके परिवार से मिलना चाहती हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह से विनम्र आग्रह किया था कि वे उनसे जरूर मिलें क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण बातें करनी हैं. उन्होंने यह भी लिखा था कि अगर पवन सिंह किसी और जगह होंगे तो वे दो दिन तक इंतजार करेंगी या फिर जहां बुलाया जाएगा वहां पहुंच जाएंगी.

पवन सिंह से मुलाकात की उम्मीद लेकर पहुंचीं
ज्योति सिंह ने अपने उस पोस्ट में एक भावनात्मक अपील करते हुए लिखा था कि “प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मुझे आपसे कई जरूरी निर्णयों पर बातचीत करनी है. कृपया मुझसे जरूर मिलिएगा.” लेकिन जब वे लखनऊ पहुंचीं, तो पुलिस के आने से माहौल ही बदल गया. उन्होंने अपना दर्द खुले शब्दों में जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनसे ऐसी क्या गलती हो गई, जिसकी इतनी बड़ी सजा उन्हें दी जा रही है. उन्होंने एक भोजपुरी गाने की पंक्ति "कवन भईल हमरा से गलती..." के साथ अपना दर्द व्यक्त किया.

पहली पत्नी की आत्महत्या के बाद 
पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक ठीक नहीं चल सका. शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था, जो अब कानूनी लड़ाई और सार्वजनिक बयानबाजी तक पहुंच चुका है. वर्तमान हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि यह विवाद जल्द खत्म होता नजर नहीं आ रहा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag