अभी और बढ़ेगी ठंड, तेज गरज के साथ इन 8 राज्यों में होगी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. उत्तर भारत में सर्दी बढ़ रही है, जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश जारी है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में वर्षा और तेज हवाओं का अलर्ट है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India weather update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है. जहां उत्तर और मध्य भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दक्षिण के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश जारी रह सकती है.

केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में 18 अक्टूबर तक हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना है. कई इलाकों में बिजली की गर्जना और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. इन राज्यों के तटीय क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में जलभराव, भूस्खलन और परिवहन में बाधा जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं.

तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना

मौसम विभाग ने आगे बताया है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. खासकर 16 अक्टूबर को मराठवाड़ा और गोवा में तेज गरज के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बिजली के उपकरणों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.

उत्तर भारत में सर्दी ने दी दस्तक

दूसरी ओर, उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा में अब सुबह-शाम की ठंड महसूस की जाने लगी है. तापमान गिरने के साथ ही लोगों ने कूलर और एसी का इस्तेमाल बंद कर दिया है और गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है. रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट से यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

मौसम से जुड़ी चेतावनी 

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ताजा मौसम अपडेट पर नज़र रखें और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें, खासकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश या बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag