score Card

उत्तर भारत से पूर्वोत्तर तक बारिश का कहर, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

उत्तर भारत में आगामी सात दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही, मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले सात दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. विशेष रूप से उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले सप्ताह तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.

भारी वर्षा का अनुमान 

उत्तर भारत की बात करें तो उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 5 से 11 जुलाई, हिमाचल प्रदेश में 6, 7 और 8 जुलाई, पंजाब और हरियाणा में 6 और 7 जुलाई व पूर्वी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 5 से 9 जुलाई तक तेज बारिश होने के आसार हैं. कई क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा का भी अनुमान है, जिससे भूस्खलन और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

पूर्वी और मध्य भारत में झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 5 से 8 जुलाई तक भारी बारिश जारी रह सकती है. सिक्किम और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 5, 8 से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 6 जुलाई को तीव्र वर्षा के आसार हैं.

जलजमाव और यातायात बाधित होने की आशंका

मध्य भारत के पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 जुलाई और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 6 और 7 जुलाई को अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है. मराठवाड़ा में 6 और 7 जुलाई को मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी भारत में कोंकण, गोवा, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में 5 से 7 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है. जलजमाव और यातायात बाधित होने की आशंका है.

पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ तूफान की संभावना जताई गई है. मेघालय में 5 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Topics

calender
05 July 2025, 04:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag