score Card

राजा रघुवंशी की हत्या का राज खोलने में जुटी SIT, सभी 5 आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस की तीन SIT टीमें पांचों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ का फोकस हत्या की साजिश, घटना से पहले की गतिविधियों और आरोपी सोनम व राज के बयानों में आए विरोधाभास पर है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले की जांच में तेजी लाते हुए मेघालय पुलिस की तीन विशेष जांच टीमें (SIT) पांचों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही हैं. इनमें मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे राज और राजा की पत्नी सोनम भी शामिल हैं. पुलिस इन सभी आरोपियों से जुर्म कबूल करवाने के लिए बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार यह हत्या पूर्व नियोजित थी और इसमें कई राज अब तक सामने आ चुके हैं.

आरोपियों को 11 जून को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर तथ्यों को परखने और साक्ष्यों को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.

अलग-अलग पूछताछ से उभर रहे नए तथ्य

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में अब तक सोनम की शादी से जुड़े घटनाक्रमों, बयानों में विरोधाभास और हत्या के दिन पहने गए कपड़ों व बुर्के पर जोर दिया गया है. साथ ही, बैंक खातों में हुए लेन-देन की जांच भी जारी है.

एक जांच अधिकारी ने बताया, "SIT टीमें मध्य प्रदेश और मेघालय से जुटाए गए डिजिटल और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ कर रही हैं."

जल्द होगा क्राइम सीन रिक्रिएशन

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने मीडिया को बताया कि सभी पांचों आरोपियों को 3-4 दिन की पूछताछ के बाद सोहरा-चेरापूंजी ले जाया जाएगा, जहां अपराध स्थल की पुनः रचना की जाएगी. उन्होंने कहा, "यह जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा है और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी."

इंदौर में सोनम के लिए लिया गया फ्लैट भी जांच के घेरे में

एक नया खुलासा सामने आया है कि इंदौर में सोनम के ठहरने के लिए जो फ्लैट किराए पर लिया गया था, वह देवास नाका के पास स्थित है और उसके पिता की कंपनी के गोदाम के बेहद करीब है. माना जा रहा है कि राज और विशाल पहले से इस इलाके में आते-जाते रहे हैं और उन्हें इसकी अच्छी जानकारी थी, जिसके कारण उन्होंने इसी क्षेत्र को चुना.

जेल में अलग सेल, CCTV निगरानी और सुरक्षा प्रोटोकॉल

सोनम रघुवंशी की पुलिस रिमांड खत्म होते ही उसे शिलांग जिला जेल भेजा जाएगा. वो जेल में हत्या के आरोप में बंद दूसरी महिला कैदी होगी. जेल प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष प्रबंध किए हैं.

उसे महिला बैरक में जेल अधीक्षक के कार्यालय के पास एक अलग सेल में रखा जाएगा और लगातार CCTV निगरानी में रखा जाएगा. दो वरिष्ठ महिला कैदियों को उनकी देखभाल और मानसिक स्थिति पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका मकसद सोनम को आत्महत्या जैसी किसी घटना से रोकना है.

जेल के नियम और रोजमर्रा की दिनचर्या

जेल के नियमों के अनुसार सोनम को निर्धारित समय पर नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा. उसे टेलीविजन देखने और परिवारजनों से मिलने की इजाजत होगी, बशर्ते मिलने वालों की सूची पहले से जमा और स्वीकृत हो.

अन्य महिला कैदियों की तरह सोनम को भी सिलाई और अन्य सुधारात्मक गतिविधियों में भाग लेना होगा.

calender
15 June 2025, 01:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag