Rajasthan Election: सीपीआई ने राजस्थान में आगामी चुनावों के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी

Rajasthan Election: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (M) ने राजस्थान में आगामी चुनावों के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

Saurabh Dwivedi

Rajasthan Election: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (M) ने राजस्थान में आगामी चुनावों के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने सीकर के धोद सीट से पैमाराम को बतौर प्रत्याशी उतारा गया है, दांता रामगढ़ से अमरा राम को टिकट दिया है. लक्ष्मणगढ़ से विजेन्द्र ढाका को और सीकर से उस्मान खान उतारा गया है.

इसी तरह हनुमानगढ़ जिले की तीन विधानसभा सीटों पर, जबकि श्रीगंगानगर की दो, डूंगरपुर विधानसभा आरक्षित सीट, चुरू जिले की तीन सीटों पर उम्मीदवरा उतारे हैं. इसी बीच पार्टी ने झीलों की नगरी उदयपुर जिले की झाडौल आरक्षित सीट पर से प्रेम पारगी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने नागौर जिले की दो विधानसभा सीटों पर और बीकानेर की एक सीट पर उम्मीदावार उतारे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag