Rajasthan Election 2023: 'साजिश के तहत सामने आया लाल डायरी और महादेव ऐप मामला', बीजेपी पर भड़के अशोक गहलोत

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार (23 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि ये लोग राज्य में सिर्फ 25 नवंबर तक के मेहमान हैं, उसके बाद कोई नज़र नहीं आएगा.

महादेव ऐप के मामले पर उन्होंने कहा, 'लाल डायरी और महादेव ऐप का मामला एक साजिश के तहत सामने आया है. इस मामले में मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश की गई थी. राजस्थान में भी 50 छापे मारे गए, लेकिन हुआ क्या?'

 
पीएम पर बोला हमला

इसके साथ ही राजस्थान के सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री एक अभिनेता हैं और वह अभिनय करते हैं. वह कहते हैं कि उन्होंने मुझे नीच कहा, मैं ओबीसी हूं. किसी ने उन्हें नीच नहीं कहा. उन्होंने तो कमाल कर दिया' हमने राजस्थान में बहुत अच्छा काम किया है और कई नए कानून बनाए हैं.'

25 तक के मेहमान हैं बीजेपी नेता- गहलोत 

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं, राजस्थान चुनाव में हिंसा और तनाव की बात की गई. ये उनका कैडर था जिसने कन्हैयालाल की हत्या की. बीजेपी ने राजस्थान में तूफान इसलिए मचाया क्योंकि वो सरकार नहीं गिरा सकते थे, वो नाकाम रहे.' बीजेपी को झटका लगा है. इसलिए ये बीजेपी नेता जो प्रदेश में आ रहे हैं वो 25 तक के मेहमान हैं, उसके बाद नजर नहीं आएंगे.'

बीजेपी नेता हिंसा की भाषा जानते हैं- गहलोत 

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी नेता हिंसा की भाषा जानते हैं और उसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. हमने उनसे अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव विधानसभा स्तर पर होने चाहिए. बीजेपी को हमारी 10 गारंटी पर बात करनी चाहिए और अपनी कमियां बतानी चाहिए लेकिन राजस्थान में इस पर कोई बहस नहीं हो रही है. जो भी नेता आते हैं वे सुबह से शाम तक एक ही भाषा बोलते हैं. उन्हें इस तरह से जनता को भड़काने का अधिकार नहीं है.'

calender
23 November 2023, 11:47 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो