Assembly Elections 2023: राजस्थान की हर भर्ती में घोटाला हुआ, डूंगरपुर में बोले PM मोदी

Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम चरण पहुंच चुका है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डूंगरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर प्रहार करते हुए बोले कि जहां से कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.

Saurabh Dwivedi

Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम चरण पहुंच चुका है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डूंगरपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए बोले कि जहां से कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. कांग्रेस ने हमारे देश के करोड़ों आदिवासियों की कभी मदद नहीं की. भाजपा ने की उनके लिए एक अलग मंत्रालय और आदिवासियों के कल्याण के लिए बजट बढ़ाया."

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी और जनता के कल्याण के लिए फैसले लिए जाएंगे.'' कांग्रेस ने राजस्थान में सरकारी अधिकारियों के साथ धोखा किया है. महीनों से सरकारी अधिकारियों का पैसा सरकार के पास फंसा हुआ है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.''

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है. कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए. इसलिए ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है".

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag