Ram Rahim News: बालात्कार और मर्डर के मामले में हरियाणा की रोहतक जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आने की खबर आ रही है. उसकी 21 दिनों की फरलो मंजूर कर ली गई है. 

जानकारी के आनुसार राम रहीम जेल से बहार आने के बाद यूपी के आश्रम में रहेगा. बता दें कि इससे पहले इसी साल जुलाई में पैरोल मे जेल से बाहर आया था. वह अब तक 7 बार जेल से बार आ चुका है.

क्या है फरलो मंजूरी?

फरलो आमतौर पर उस कैदी को मिलती है जिसे लंबे वक्त के लिए सजा मिली हो. - इसका मकसद होता है कि कैदी अपने परिवार और समाज के लोगों से मिल सके. इसे बिना कारण के भी दिया जा सकता है. - चूंकि जेल राज्य का विषय है, इसलिए हर राज्य में फरलो को लेकर अलग-अलग नियम है.