score Card

उधमपुर में भूस्खलन से रामनगर एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक दर्दनाक हादसे में रामनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में रामनगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राजेंद्र सिंह और उनके बेटे की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे अपने परिवार के साथ बोलेरो वाहन से धरमाड़ी से अपने पुश्तैनी गांव पट्टियां लौट रहे थे. रास्ते में सलुख इख्तर नाला के समीप अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में उनका वाहन आ गया, जिससे एसडीएम और उनके बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

वाहन में पांच लोग थे सवार

घटना के वक्त वाहन में कुल पांच लोग सवार थे. राजेंद्र सिंह की पत्नी, उनके चचेरे भाई और उनकी पत्नी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया और तीनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला. उन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रियासी रेफर किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने हादसे का कारण भारी बारिश के चलते हुए अचानक भूस्खलन को बताया है. इस क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर जमीन खिसकने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

भूस्खलन के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

उधमपुर, रियासी और पुंछ जैसे जिलों में भूस्खलन के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रियासी के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बाणगंगा क्षेत्र में भी हाल ही में एक भूस्खलन हुआ, जिसमें चार श्रद्धालु घायल हुए. वहीं पुंछ में 21 जुलाई को एक स्कूली बच्चे की मौत हुई और कई अन्य घायल हो गए. उसी दिन समरोली गांव में देवल पुल के पास भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए और आवाजाही घंटों तक रुकी रही.

calender
02 August 2025, 08:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag