रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और सूटकेस में लाश...हिमानी हत्याकांड में आरोपी ने खोले कई राज
हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ आ गया है. हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हिमानी की हत्या करने वाले शख्स का नाम सचिन है और वह मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है. सचिन ने बताया कि हिमानी और वह दोनों एक साल से रिलेशनशिप में थे. हिमानी अक्सर पैसों की डिमांड करती थी, जिससे तंग आकर उसकी हत्या कर दी.

हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की नृशंस हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हिमानी का शव शनिवार को रोहतक में बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था. आरोपी सचिन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और हत्या का कारण पैसों का विवाद बताया है.
हिमानी एक साथ से रिलेशनशिप में थी
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सचिन और हिमानी दोनों रिलेशनशिप में थे. उसने बताया कि वह हिमानी को 3 लाख से ज्यादा रुपए दे चुका था. उसने बताया कि एक मार्च को भी हिमानी ने उसे घर बुलाकर रुपये मांगने लगी. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. लेकिन हिमानी नहीं मानी तो सचिन ने गुस्से में आकर उसका मोबाइल चार्जिंग केबल से गला घोंट दिया और अपनी दुकान पर चला गया.
हत्या के बाद लाश को लगाया ठिकाने
इसके बाद सचिन फिर घर आया और उसने हिमानी के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. उसने पहले हिमानी के शव को सूटकेस में रखा. घर से वह सांपला बस स्टैंड गया और मौका देखकर उसने सूटकेस वहीं फेंक दिया.
इससे पहले रोहतक पुलिस ने हिमानी के घर के बाहर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करी. कई परिचित लोगों के के बयान लिए गए और इसी आधार पर दो संदिग्धों से पूछताछ की. इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
परिवार ने राजनीतिक गड़बड़ी का आरोप लगाया
उधर, हिमानी नरवाल की मां सविता ने आरोप लगाया कि आरोपी पार्टी का कोई व्यक्ति या कोई जाना-पहचाना व्यक्ति हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आरोपी कोई जाना-पहचाना व्यक्ति है, या तो पार्टी का कोई व्यक्ति या उसके कॉलेज का कोई व्यक्ति या हमारा कोई रिश्तेदार. केवल वे ही घर आ सकते हैं. हिमानी की मां ने कहा कि मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि किसी ने उसके साथ कुछ करने की कोशिश की थी और उसने विरोध किया, जिसके कारण यह हुआ. उसने कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं किया. मैं आरोपी के लिए मृत्युदंड चाहती हूं. सरकार ने हमसे अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है.
हिमानी के भाई जतिन ने भी कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. उसने बताया कि एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. आज हम उसका अंतिम संस्कार करेंगे. जतिन ने कहा कि मीडिया में बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें न्याय मिलेगा. अभी भी हमें नहीं बताया गया कि आरोपी कौन है. हमें पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. हम चाहते हैं कि आरोपी को मौत की सजा मिले.
जांच जारी है
पुलिस के अनुसार, रोहतक बस स्टैंड के पास कूड़ा बीनने वालों को हिमानी का शव वाला सूटकेस मिला था. सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि हिमानी एलएलबी की पढ़ाई के दौरान रोहतक में अकेली रहती थी, जबकि उसकी मां और भाई दिल्ली में रहते हैं.
सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने उसके परिवार को मौके पर बुलाया और उसके शव की पहचान की गई. हम अलग-अलग एंगल से जांच कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द मामले को सुलझा लेंगे. एसआईटी का गठन कर दिया गया है. उसका फोन बरामद कर लिया गया है. हम साइबर और फोरेंसिक टीमों की मदद ले रहे हैं.


